उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बीते सोमवार 5 जून को एक भीषण हादसा(bareilly bus accident) हुआ था, हादसे में यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गयी थी। जिसके बाद हादसे में 25 लोगों की जलकर मौत हो गयी थी। इतना ही नहीं करीब 31 से ज्यादा लोग सामान्य से अधिक रूप से घायल हुए थे।
हाईवे के गलत डिजाईन की वजह से हुआ हादसा(bareilly bus accident):
- बरेली जिले में सोमवार को बस-ट्रक की भिड़ंत से भीषण हादसा(bareilly bus accident) हुआ था।
- इस हादसे से कारीब 50 से अधिक लोग प्रभावित हुए थे।
- जिनमें से 25 लोगों की जलकर मौत हो गयी थी।
- वहीँ हादसे के बाद मामले की जांच की जा रही थी, जो पूरी हो चुकी है।
- जांच में यह पाया गया कि, बरेली बस हादसा हाईवे के गलत डिजाईन की वजह से हुआ था।
- हाईवे के गलत डिजाईन की बात आरटीओ आर.आर सोनी ने भी मानी है।
- जांच में कहा गया है कि, हाईवे का निर्माण गलत तरीके से किया गया है।
- गलत डिजाईन के कारण हाईवे में कही भी राईट टर्न नहीं लिया जा सकता है।
- जिसके बाद आरटीओ ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है।
राज्य सरकार ने की थी मुआवजे की घोषणा(bareilly bus accident):
- बरेली हादसे में मारे गए लोगों को मुख्यमंत्री योगी ने 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी।
- इसके साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और सामान्य रूप से घायलों को 25 हजार की घोषणा की गयी थी।