राम रहीम पर बलात्कार का आरोप साबित होने के बाद फर्जी बाबाओं को लेकर देशभर में रोष व्याप्त है. ऐसे में एक तरफ जहाँ ढोंगी बाबाओं के चंगुल से बचने के लिए लोगों को सलाह दी जा रही है वहीँ इलाहाबाद में हुई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद कल फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में बरेली के दो फर्जी बाबाओं के नाम भी शामिल हैं.जबकि बरेली के ये दोनों बाबा उल्टा अखाड़ा परिषद को ही फर्जी बता रहे हैं.
लिस्ट में शामिल बरेली के इन दो फर्जी बाबाओं के नाम:
https://youtu.be/Fbg3wCrZYAM
- संगम नगरी इलाहाबाद में कल अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक की गई थी.
- इस बैठक के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद फर्जी संतों की सूची जारी की गई है.
- इस सूची में यूपी के बरेली के दो फर्जी बाबाओं के नाम भी शामिल हैं.
- बाबा ब्रहस्पति गिरी और बाबा मलखान गिरी को जारी लिस्ट में फर्जी घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें :जंतर मंतर पर आज से शुरू यूपी के शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन
- बाबा ब्रहस्पति गिरी और बाबा मलखान गिरी दोनों ही बरेली में रहते हैं.
- बता दें कि इस दोनों बाबाओं पर जमीनों पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप है.
- गौरतलब हो कि इन दोनों बाबाओं ने अखाड़ा परिषद को ही फर्जी बताया है.
- साथ ही इन्होंने अखाड़ा परिषद से हत्या की आशंका भी जताई है.
इन बाबाओं के नाम भी हैं लिस्ट में शामिल-
- राम रहीम के बाद अब यूपी में फर्जी बाबाओं की एक लिस्ट जारी कर दी गई है.
- आशाराम, गुरमीत सिंह, सुखविंदर फर्जी बाबाओं की लिस्ट में शामिल हैं.
- फर्जी बाबाओं की लिस्ट में आशाराम का नाम सबसे ऊपर है.
- दूसरे नम्बर पर सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां का नाम है.
- सचिदानंद गिरि का नाम भी फर्जी बाबाओं में शामिल है.
- ओम बाबा, निर्मल बाबा का नाम फर्जी बाबाओं में शामिल है.
- नारायण साईं और रामपाल भी फर्जी बाबाओं में शामिल हैं.
- स्वामी असीमानंद भी फर्जी बाबाओं में शामिल है.
- इच्छाधारी भीमानन्द भी फर्जी बाबाओं में शामिल है.
- ॐ नम: शिवाय बाबा भी फर्जी बाबाओं में शामिल है.
- इलाहाबाद के भी 3 बाबाओं का नाम लिस्ट में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :आठवीं के छात्र पर अंधाधुंध फायरिंग कर हमलावर फरार, मौत