भदोही – 3 नाबालिग बच्चों का घर से गायब होनें का मामला
खबर भदोही जिले से है जहां घर से गायब हुए 3 नाबालिक बच्चों के मामले में पुलिस ने तीनों बच्चों को भदोही रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया है इन तीनों बच्चों के गायब होने पर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था बताया जाता है कि गायब हुए तीनों बच्चों में से एक बच्चे के बहकावे में आकर बच्चे मुंबई चले गए थे।
भदोही कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव के रहने वाले यह तीन बच्चे 3 दिन पहले अचानक घर से गायब हो गए थे मामले में परिजनों के द्वारा पांच पड़ोसियों पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने बच्चों का अपहरण किया है साथ ही इस तरह की बातें भी लोगों की तरफ से कहीं जा रही थी कि किडनी चोरी के लिए अपहरण किया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी आज तीनों बच्चे भदोही रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस को मिले हैं पुलिस ने बच्चों से जब पूछताछ की तो पता लगा कि गायब हुए तीनों बच्चों में एक 17 वर्षीय सबसे बड़ा जो नाबालिक लड़का था उसने बच्चों को कहा था कि मुंबई में चलकर वहां काम करेंगे और पैसे कमाएंगे उसने बच्चों को बहला-फुसलाकर कहा कि मुंबई जाने की बात अपने घर में ना बताना जिसके बाद तीनों बच्चे ट्रेन से मुंबई चले गए लेकिन मुंबई में वर्तमान में चक्रवाती तूफान की वजह से जैसे हालात बने हैं उसके कारण तत्काल वहां से ट्रेन से बच्चे भदोही वापस आ गए रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही पुलिस की नजर इन बच्चों पर पड़ी पुलिस ने परिजनों को बच्चे सुपुर्द कर दिए हैं।
Report : Anant