भदोही: यातायात नियमो के पालन और वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से नवम्बर महीने में यातायात माह प्रशासन की तरफ से मनाया जा रहा है भदोही जिले में पुलिस लाईन से जागरूकता रैली निकाली गई और जिले के पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियो और स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में एक कार्यक्रम कर तमाम जानकारी दी है ।
सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन में इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहाँ जहाँ पुलिस अधीक्षक समेत जिले के अन्य पुलिस अधिकारियो ने तमाम जानकारिया लोगो को दी है l
कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया की वाहन के सामने रिफलेक्टर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए इससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम रहती हैं साथ ही कहा गया की एक नवंबर से शुरू यातायात माह के दौरान यदि कोई मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करता मिला अथवा वाहन पर अनाधिकृत रूप से सायरन, प्रेशर हार्न, गलत नंबर प्लेट, अपारदर्शी काली फिल्म, दो पहिया पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते मिला तो उस पर कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया की पूरे महीने विशेष रूप से वाहन चेकिंग अभियान के साथ जिले में जागरूकता कार्यक्रम किये जायेगे l
Input: Anant Dev Pandey