उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. ऐसे में सभी जिलों में चुनाव की तैयारी के लिए पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं. यूपी के शामली में आज प्रथम चरण के लिए नामांकन का पहला दिन है. बता दें कि प्रथम चरण के नामांकन के लिए 11 फरवरी को चुनाव होने है.
प्रत्येक विधानसभा के लिए बनाये गए अलग नामाकंन कक्ष
- यूपी के शामली में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
- जिसके चलते शामली जिला प्रशासन ने सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किये है.
- बता दें कि नामांकन को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए दो कंपनी पीएससी, दो सीओ, पांच एसओ और दो कंपनी पैरामिलिटरी फाॅर्स लगायी गयी है.
- यही नही नामांकन के दौरान नामांकन करने आने वाले प्रतियाशियो पर सीसीटीव कैमरे से भी निगरानी की जायेगी.
- बता दें कि प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग नामाकंन कक्ष भी बनाया गया है.
- जिससे नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
- यही नही नामांकन करने आने वालों को 100 मीटर बाहर ही रोक दिया जाएगा.
- सिर्फ प्रत्याशी को ही अंदर आने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :बीजेपी प्रत्याशी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां!