Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भदोही। विधायक विजय मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें,शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए पुलिस ने दी रिपोर्ट।

भदोही। यूपी के भदोही जिले के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और उनके परिजनों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं विधायक विजय मिश्रा इन दिनों चित्रकूट जेल में है और उनकी पत्नी और बेटा फरार चल रहा है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है वहीं अब विधायक विजय मिश्रा उनकी पत्नी और बेटे के नाम सात शस्त्र लाइसेंसों के निरस्तीकरण के लिए पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट प्रेषित कर दी है।

पुलिस ने 7 शास्त्रो के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए जिला मजिस्ट्रेड को दी रिपोर्ट।

पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पास एक राइफल और एक पिस्टल है, विधायक की पत्नी रामलली मिश्रा जो वर्तमान में मिर्जापुर – सोनभद्र से एमएलसी हैं उनके पास एक डबल बैरल बंदूक, एक रिवाल्वर तथा एक राइफल है वही विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा के पास एक रिवाल्वर और एक राइफल है तीनों के पास कुल 7 लाइसेंसी शस्त्र हैं। बीते दिनों दर्ज हुए मुकदमे के मद्देनजर गोपीगंज पुलिस के द्वारा उनके लाइसेंसी शस्त्रों के निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट भदोही को भेजी गई है।

आपराधिक मुकदमा दर्ज होने की वजह से दी गई है रिपोर्ट।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि विधायक उनकी पत्नी और बेटे पर अपराधिक मुकदमा दर्ज होने की वजह से इन शस्त्रों के दुरूपयोग होने की सम्भावना है ऐसे में उनके शस्त्र लाइसेंसों के निरस्तीकरण के लिए यह रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गई है।

गोपीगंज कोतवाली में विधायक के रिश्तेदार ने दर्ज कराया था मुकदमा।

आपको बता दे की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से निषाद पार्टी की टिकट पर चुनाव जीते विधायक विजय मिश्रा के एक रिश्तेदार ने विधायक ,उनकी पत्नी और बेटे पर गोपीगंज कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें मकान और कंपनी पर कब्जा करने समेत कई अन्य आरोप लगाए गए थे जिसके बाद विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था वही इस प्रकरण में उनकी पत्नी और बेटे फरार चल रहे हैं।

Related posts

रात भर फसल की रखवाली करता देश का अन्नदाता बन गया है चौकीदार: अखिलेश यादव

UPORG DESK 1
6 years ago

रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का प्रांतीय महासम्मेलन

Sudhir Kumar
6 years ago

जाने कैसा रहा CM योगी का प्रतापगढ़ में दलित के यहां भोजन और रात्रि प्रवास

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version