लखनऊ. मुजफ्फरनगर के खतौली में शनिवार की शाम उत्कल एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 23 पहुंच चुकी है जबकि 156 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. हालांकि, पूर्ववर्ती सरकारों में भी ट्रेन हादसों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए तमाम वादे किए गए हैं लेकिन इसमें किसी भी केंद्र सरकार को सफलता नहीं मिली है. इसी क्रम में आइए जानते हैं कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद कब-कब रेल हादसे हुए हैं.
मोदी सरकार में हुए ये बड़े रेल हादसे-
- 30 मार्च 2017 को यूपी के महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
- 21 जनवरी 2017 को कुनेरू में जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
- इस भयानक हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई थी और 68 लोग घायल हो गए थे.
- 28 दिसंबर 2016 को उत्तर प्रदेश में कानपुर के नजदीक अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के 15 कोच पटरी से उतर गए थे.
- इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
- 20 नवंबर 2016 को उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
- इस भयानक हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई थी और 260 लोग घायल हो गए थे.
- 20 मार्च 2015 को उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा में जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी.
- इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
- 26 मई 2014 को यूपी के ही संत कबीर नगर में गोरखाधाम एक्सप्रेस ने एक मालगाड़ी को टक्कर मार दी थी.
- इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी.
- 4 मई 2014 को दिवा सावंतवादी पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई थी.
- हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें :सीएम योगी करेंगे आज NIA के लखनऊ कार्यालय का उद्घाटन