उत्तर प्रदेश में अगले महीने सात चरणों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान होने हैं. ऐसे में लगभग सभी दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं.लेकिन बीजेपी द्वारा जारी की गई लिस्ट के बाद पार्टी में अन्दर विरोध के स्वर थमने का नाम नही ले रहे हैं. ताज़ा मामला कुशी नगर खड्डा विधानसभा सीट का है जहाँ लगातार हो रहे विरोध के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने घोषित प्रत्याशी बदलने की मांग करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यश को पत्र लिखा है.
पत्र में कहीं गई ये बातें
- हम सब भाजपा कार्यकर्ता निवेदन करते हैं कि 2007 के विधानसभा चुनाव में पड़ोसी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी (जो अब बसपा में हैं) जो जीतने के बाद क्षेत्र छोड़ दिये जिससे क्षुब्ध जनता ने 2012 में भाजपा को हरा दिया. पुन: वही गलती हो रही है.
- वर्तमान में घोषित प्रत्याशी 110 किमी दूर गोरखपुर में कहीं के निवासी हैं.
- जो 7-8 माह से किराये के मकान से कार्यालय चलवा रहे हैं व जिनके बारे में कई तरह के आरोपों की चर्चा है.
- खड्डा जनसंघ के जमाने से मजबूत रहा है.
- यहां की जनता ने विगत लोकसभा चुनाव में 6000 मत दिया था.
- क्या 68000 मत के बदले हम एक टिकट भी नहीं पा सकते वो भी ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जो अपने यहां प्रधान तो दूर सभासद भी नही रहा है.
- हम कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनता नेतृत्व के निर्णय से हतप्रभ हैं.
- हमें नेतृत्व की शुचिता पर विश्वास है लेकिन कुछ पदाधिकारियों ने किसी कारण से प्रभावित हो नेतृत्व तक गलत तथ्य सबका निवेदन है कि गोपनीय प्रतिनिधिमण्डल पहुंचाकर इतना बड़ा अनर्थ कराया है.
- हम मेजकर जांच करा लें व जो स्थानीय प्रत्याशी जनता व कार्यकर्ता में बेहतर हो उसे टिकट दिया जाय.
- हम उसे जिताकर भेजने के लिए प्राणप्रण लगा देंगे.
- यदि प्रत्याशी नही बदला गया तो 2017 तो जायेगा ही जायेगा 2019 में इसका दुष्परिणाम संगठन को झेलना पड़ेगा.
- हम सब संगठन से त्यागपत्र तो नहीं दे रहे हैं पर यदि हम योग्य हैं तो टिकट दिया जाय यदि अयोग्य हैं तो संगठन मतदान तिथि तक अभी घोषित प्रत्याशी के क्षमता व परीक्षण कर ले.
- हम मान लेंगे कि नेतृत्व का हम कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनभावना से सरोकार नहीं है तथा हम सभी कार्यकर्ता सांगठनिक कार्य नहीं. कूरेंगे.
ये भी पढ़ें :BJP कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर पीएम मोदी से ‘परिवारवाद’ पर पूछे सवाल!