Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ: BJP पार्षद की दबंगई, पार्षद ने की दरोगा की जमकर पिटाई

BJP councilor beaten daroga in restaurant video viral

BJP councilor beaten daroga in restaurant video viral

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सत्ता के नशे में चूर एक भाजपा पार्षद की दबंगई का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक दरोगा को पार्षद ने जमकर पीटा. जिसके बाद दरोगा की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. इसी वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

दरोगा की पिटाई का वीडियो वायरल:

मेरठ जिले के एक पार्षद के होटल में दरोगा और एक महिला की पार्षद ने पिटाई कर दी. बता दें वार्ड नंबर 40 से बीजेपी पार्षद चौधरी मनीष पवार को किसी का खौफ नहीं है. उनकी बेखौफी की घटना कैमरे में भी कैद हो गई.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZIuRlHkM9C4&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/BJP-councilor-beaten-daroga-in-restaurant-video-viral.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के दिल्ली हरिद्वार-मार्ग स्थित भाजपा पार्षद चौधरी मनीष पवार के होटल में मोहिद्दीनपुर चौकी इंचार्ज दरोगा सुखपाल पवार पहुंचे. इस दौरान दरोगा का होटल कर्मियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद होटल कर्मियों ने होटल मालिक यानी भाजपा पार्षद को जानकारी दी.

वहीं होटल कर्मियों की शिकायत के बाद दबंग भाजपा पार्षद अपने साथियों के साथ दरोगा के पास पहुंचे और उसकी पिटाई करना करना शुरू कर दी.

पार्षद के होटल में गये थे खाना खाने:

वहीं इस मामले में दरोगा सुखपाल पवार ने बताया कि वो एक मामले की विवेचना के लिये आये थे, जिसके बाद में होटल में खाना खाने चला गये.

उसी होटल में एक महिला भी खाना खाने आये थी, जब खाना आने में देरी हुई तो महिला ने इसका विरोध किया. जिसके बाद होटल कर्मचारियों ने गेट बंद कर दिया और मुझसे भिड़ गये.

उन्होंने बताया कि होटल के लोगों ने उन्हें काफी मारा और उनका फोन भी छीन लिया. वहीं इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी अब वायरल हुआ है.

वहीं इस मामले पर एसएसपी मेरठ अखिलेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि मामले में शामिल दरोगा के खिलाफ भी जांच बैठाई गयी है.

अभी तक जांच में सामने आया है कि दरोगा के साथ मारपीट की गई है. जांच के बाद आरोपियों पर पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी.

Related posts

बलरामपुर:चोरी के रुपए समेत आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP ORG Desk
6 years ago

प्रतापगढ़ में ‘एक मयान में दो तलवारें’, बना ‘विस्फोटक’ सियासी समीकरण!

Org Desk
8 years ago

जौनपुर: ट्रक की टक्कर से परीक्षा देने जा रहे 3 छात्रों की मौत

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version