आज पूरा देश 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज ही के दिन साल 1950 में भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। वहीं 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा की ओर से संविधान अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू कर दिया गया। आज हमारा देश स्वतंत्रा दिवस मना रहा है। राजधानी लखऩऊ में सीएम योगी व राज्यपाल रामनाईक ने झंडारोहण का प्रदेशवासियों के बधाई दी।
राजधानी लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय पर झंडारोहण किया गया। इस दौरान सांसद रामनारायण साहू ने झंडा फहराया। पूर्व राज्यसाभा सांसद ने स्वतंत्रा दिवस के इस अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई दी। इस दौरान बीजेपी की कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे।
आगे पढ़ें कहां हुआ तिरंगे का अपमान…
प्रदेश के बस्ती जिले में मदरसे पर झंडे का अपमान का मामला सामने आया है. बिना अशोक चक्र के तिरंगे को फहराने का ये मामला सामने आया और मीडिया की टीम पहुंचने के बाद इस झंडे को उतारा गया. मदरसे के ऊपर लगे झंडे में अशोक चक्र नहीं था. स्थानीय लोगों के अनुसार, अनजाने में ऐसा होने की बात कही गई. आनन-फानन में मदरसे के लोगों ने झंडे को उतारा. वहीँ कासगंज में तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर दो पक्षों में हुआ तनाव का मामला भी सामने आया है. ख़बरों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ है.
ये भी पढ़ें : हत्यारों के करीब पहुंची पुलिस, जल्द होगा खुलासा!
आसमान से हेलिकॉप्टर ने बरसाए फूल
गणतंत्र दिवस की रंग-बिरंगी झांकियों को देख हर कोई खुश हो रहा था। समारोह में भारत निर्वाचन आयोग, लोक निर्माण विभाग, पावर कॉर्पोरेशन, सीएमएस, वन विभाग, पर्यटन विभाग आदि की झांकियां निकाली गई। इसमें यूपी को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाएं, लखनऊ की तहजीब और संस्कृति समेत कला की झलक लिए झांकियां निकाली गई।
ये भी पढ़ें : लखनऊ: तालाब में डूबाकर मासूम की दर्दनाक मौत!
झांकी खत्म होने के बाद हेलिकॉप्टर से गेंदे और गुलाब की पंखुडि़यों की बरसात की गई। 69वें गणतंत्र दिवस के दौरान हर कोई जश्न में नजर आ रहा था। एक ओर लोग भारत का झंडा बेच रहे थे। वहीं, तिरंगे के रंग में गुब्बारे, कैप, माला आदि बेच रहे थे। युवा चेहरे पर तिरंगा, टैटू बनाए नजर आए। वहीं, छोटे-छोटे बच्चे कैप लगाए तिरंगा लहरा रहे थे।