Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भगवा आतंकवाद नाम कांग्रेस ने दिया: अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रायबरेली की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ परिवारवाद किया लेकिन भाजपा परिवारवाद का खात्मा कर विकासवाद को बढ़ावा देगी । शाह ने कहा कि कांग्रेस षड्यंत्र की राजनीति करती है और राहुल गांधी तय कर लें कि राजनीति में कितना नीचे गिरेंगे।

दूसरी पार्टियों ने आतंकवाद का कलर तय किया: अमित शाह

कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह  पहुंचे. वहां रैली को संबोधित करते हुए उन्होनें कार्यक्रम में आए सभी लोगों का स्वागत किया.  शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना सादते हुए कहा, ‘रायबरेली ने आजतक परिवारवाद देखा’.

पीएम मोदी के कार्यों का विवरण देते हुए शाह ने कहा, ‘देश की जनता ने मोदी पर विश्वास किया’. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए पैसा दिये, भाजपा की सरकार रायबरेली को विकास के रास्ते ले जाएगी.

प्रदेश की योगी सरकार की तारीफ़ करते हुए शाह ने कहा, ‘पहले यूपी देश भर में गुंडई और खराब कानून-व्यवस्था के लिए जाना जाता था। लेकिन, योगी सरकार बनने के साथ ही अपराधी और गुंडे पलायन कर गए. सीएम योगी के आते ही कानून-व्यवस्था लाइन पर आ गयी।’

उन्होंने कहा कि बीते 15 साल से यूपी का किसान अपना गेहूं, धान और गन्ना लेकर घूमता था, बीजेपी सरकार बनते ही यह समस्या हल की गई। यूपी सरकार ने किसानों से उनका न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लेना शुरू किया।

यूपी के विकास पर बात करते हुए बताया कि, ‘योगी ने विकास कार्यों को गति दी’. किसानों को फसल का धाम मिला. किसानों का योगी ने कर्ज माफ किया.’

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया की प्रदेश की भाजपा सरकार में राज्य में सवा लाख किमी सड़क गड्ढामुक्त करवाए.

अमित शाह ने आगे बताया कि आने वाले समय में युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे. कई योजनाएं प्रदेश के विकास के लिए शुरू की जा रही हैं. मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए शाह ने कहा,’महिलाओं को सिलेंडर बीजेपी ने दिया. गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया.

विपक्ष पर निशाना लगाते हुए कहा, ‘दूसरी पार्टियों ने यूपी में विकास नहीं किया. इन लोगों ने आतंकवाद का कलर तय किया’

हैदराबाद के बहुचर्चित मक्का मस्जिद ब्लास्ट पर कोर्ट के फैसले पर बात करते हुए शाह ने कहा, ‘मक्का ब्लास्ट मामले में सभी लोग बरी हो गये. कांग्रेस ने असीमानंद को फंसाया था. कांग्रेस अब देश से माफी मांगे.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी को बदनाम करने का हक नहीं है.  ‘अभी भी कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांग रहे. गलत आरोपों के लिए कांग्रेस माफी मांगे’

कांग्रेस पर आरोप लगाया कि भगवा आतंकवाद नाम कांग्रेस ने ही दिया है. कांग्रेस ने वोटबैंक मजबूत करने के लिए हिंदू संस्कृति को बदनाम करने का काम किया है। जनता से सवालिया अंदाज में शाह ने कहा, ‘कांग्रेस को हिंदू आतंकवाद का झूठ फैलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए या नहीं।’ उन्होंने कहा कि 4 दिन हो गए हैं, लेकिन वोटबैंक की राजनीति के चलते वह माफी भी नहीं मांग रहे हैं

शाह ने कहा, ‘रायबरेली को मॉडर्न जिला बनाने का प्रयास कर रहे है. रायबरेली के विकास को धार देंगे. अच्छा होने से पहले तूफान जरूर आता है.’

‘देश के बड़े नेता यहां से चुने गए.लेकिन विकास के काम नहीं कराए’

आगामी चुनावों को लेकर शाह ने बताया की कर्नाटक में भी बीजेपी जीत रही है और देश के 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है. उन्हूने कहा की विकास की यात्रा को रुकने नहीं देंगे. इससे पहले उन्होंने पंचवटी परिवार के बीजेपी में शामिल होने का स्वागत .

बता दे कि शाह और सीएम योगी की रायबरेली में आयोजित रैली में आचानक आग लगने से भगदड़ मच गयी थी. यह आग तक लगी जब अमित शाह रैली को सम्बोधित कर रहे थे.

CM योगी की रायबरेली रैली के दौरान पंडाल में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Related posts

काउंसिलिंग के पहले दिन ही बेसिक शिक्षा कार्यालय में हंगामा

Bharat Sharma
6 years ago

नगर पालिका अध्यक्ष की गुंडई आई सामाने, उरई अनिल बहुगुणा की गुंडई करने का आरोप, सभासद सुरेन्द्र सोनी ने सफाई कर्मी को दी धमकी, सफाई कर्मी को जान से मारने की दी धमकी, सफाई कर्मियों ने नगर पालिका पर किया विरोध, वार्ड मेम्बर,नगर पालिका अध्यक्ष हैं अनिल बहुगुणा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

हर तबके की मजबूती से राष्ट्र मजबूत होगा- CM योगी आदित्यनाथ

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version