भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद ओम माथुर आज लखनऊ पहुंच चुके हैं। माथुर यहां प्रदेश कार्यालय पर संगठनात्मक बैठक करेंगे। जिसमें बूथ कमेटियों के गठन और चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस अहम बैठक में माथुर के अलावा राष्ट्रीय सहमहामंत्री संगठन श्शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे।
- माना जा रहा है कि इस दौरे में माथुर चुनावी कैंपेन की स्ट्रैटजी और प्रबंधन पर चर्चा करेंगे।
- विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी मंथन किया जा सकता है।
- वे यहां नेताओ से उनके क्षेत्रीय प्रबंधन और चुनावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।
- का शीर्ष नेतृत्व मीटिंग में जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकता है।
- बीजेपी 265 प्लस के फॉर्मूले के तहत काम कर रही है।
14 को आयेंगे अमित शाहः
- भाजपा प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि 14 अक्टूबर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
- अमित शाह यहां सुबह 10 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
- यहां से वे सड़क मार्ग होते हुए कानपुर के ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचेगे।
- बता दें कि 14 अक्टूबर को बीजेपी की धम्म यात्रा का समापन होगा।
- धम्म यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के बाद शाह 3.30 बजे वापस लखनऊ प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे।
- यहां से शाम 8:40 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।