मेरठ में बसपा मेयर और पार्षद द्वारा राष्ट्रगीत वन्देमातरम् के अपमान पर भाजपा ने बसपा सुप्रीमो मायावती को आड़े हाथो लिया है। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बसपा सुप्रीमों से पूछा कि मेरठ में नगर निगम के बसपाई मेयर और पार्षदों द्वारा राष्ट्रगीत के अपमान पर पार्टी अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करें।
बसपाइयों ने मेरठ में किया राष्ट्रीयगीत का अपमान
- प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मायावती बतायें कि उनकी पार्टी के मेयर, पार्षद राष्ट्रगीत का विरोध क्यों कर रहे हैं।
- वन्देमातरम् का नारा लगाकर कितने ही स्वतन्त्रता सेनानियों ने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया है।
- उसी वन्देमातरम् का बसपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा अपमान कर किसकी भावनाओं को तुष्ट किया जा रहा है।
काफी देर तक होता रहा हंगामा
- बता दें कि मेरठ जिले में मंगलवार को नवनिर्वाचित मेयर का शपथ ग्रहण समारोह था।
- इस सयोजन में कमिश्नर प्रभात कुमार, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम नव निर्वाचित मेयर और पार्षद मौजूद थे।
- जब मंच पर नव निर्वाचित बसपा मेयर सुनीता वर्मा अपने पुत्र के साथ पहुंची तो कमिश्नर प्रभात कुमार ने उनका हाथ जोड़कर स्वागत किया।
- शपथग्रहण की शुरुआत बीजेपी पार्षदों और नेताओं ने वंदेमातरम के साथ की।
- इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोग खड़े होकर राष्ट्रीय गीत गा रहे थे।
- लेकिन इस दौरान बसपा मेयर वंदेमातरम के दौरान खड़ा होना भूल गईं।
- बीएस फिर क्या था भाजपाइयों ने बवाल काटना शुरू कर दिया।
- हंगामे के दौरान प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी तमाशा देखते रहे।
- जमकर चले हंगामे के बाद जागी मेरठ पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में किया तब जाकर शपथ ग्रहण समारोह आगे बढ़ा।