विनोद सिंह के पक्ष में बीजेपी सुप्रीमो जेपी नड्डा करेंगे प्रचार।
सुल्तानपुर ।
उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के महासमर का आगाज हो चुका है जिसके पांचवें चरण के पड़ाव में सुल्तानपुर जनपद भी शामिल होगा । सुल्तानपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री विनोद सिंह के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 फरवरी को खुर्शीद क्लब मैदान में चुनावी जनसभा को लेकर एक बड़ा आगाज करने वाले हैं । जिसकी अधिकृत जानकारी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा की गई है बताते चलें कि सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा से बसपा प्रत्याशी गैंगस्टर यश भद्र सिंह मोनू के भाई बाहुबली पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू द्वारा समाजवादी पार्टी के सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अनूप संडा के पक्ष में मतदान करने को लेकर एक खुला ऐलान किया था । जिससे भाजपा व बसपा समेत समाजवादी पार्टी में खुलकर मतभेद खड़े हो चुके हैं , क्योंकि सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने को लेकर आगाज करने वाले हैं बाहुबली पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू के भाई यश भद्र सिंह मोनू खुद-ब-खुद इसौली विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं । समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद व कबूतर बाजी के आरोपों से घिरे रहने वाले मोहम्मद ताहिर खान को अखिलेश यादव ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है लेकिन बसपा प्रत्याशी के बाहुबली भाई सोनू सिंह द्वारा जहां सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी अनूप संडा के पक्ष में मतदान करने को लेकर खुला ऐलान किया गया । वहीं दूसरी तरफ इसौली के सिटिंग एमएलए अबरार अहमद का टिकट काटकर बसपा के बागी पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान को टिकट दिया गया है । तो दूसरी तरफ सुल्तानपुर के प्रत्याशी का समर्थन किया जा रहा है वही इसौली की सीट पर समाजवादी पार्टी के बागी पूर्व सांसद व प्रत्याशी मोहम्मद ताहिर खान को नुकसान होता नजर आ रहा है क्योंकि यह बगावत की जंग बाहुबली भाइयों के बीच विनोद सिंह से लेकर पूर्व सांसद ताहिर खान के बीच में जमीन तक उतरी थी जिसको लेकर एक बात तो तय है , कि समाजवादी पार्टी इसौली व सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र पर सोनू सिंह के एलान को लेकर मुश्किलों में दिखती नजर आ रही है । दूसरी तरफ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री विनोद सिंह इस चुनावी समर में सर्कस के किंग मेकर बनते नजर आ रहे हैं। क्योंकि जहां भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व का ट्रंप कार्ड खेल रही है वहीं दूसरी तरफ भाजपा के रूख को ध्यान रखा जाए तो वैश्य , ब्राह्मण व छत्रिय का समीकरण मिलाया जाय तो विनोद सिंह का चुनाव समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनूप संडा को सियासी संकट में डालता नजर आ रहा है । वहीं बसपा चीफ मायावती को सुल्तानपुर बसपा संगठन ने चुनावी समर के दौरान प्रत्याशी के भाई द्वारा सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के ऐलान को लेकर रिपोर्ट भेज दी है । जिससे एक बात तो साफ है कि इसौली प्रत्याशी यश भद्र सिंह मोनू की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है । वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा ट्रम्कार्ड मिल गया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पदाधिकारियों द्वारा बसपा व सपा के अंदर खाने में चल रही खिचड़ी को लेकर जमकर प्रहार होने वाला है । तो बाहूबली सोनू सिंह व गैंगस्टर मोनू सिंह इस मामले पर चुप्पी साधते नजर आ रहे हैं । बैरहाल देखना तो यह दिल दिलचस्प होगा कि देश की आजादी के पहले इसौली पर काबिज रहने वाले भद्र परिवार की नैय्या इस समर में डूबेगी या फिर वैतरणी का खेवनहर कौन बनेगा ।
Report – Gyanendra