उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने राजनीति की मर्यादा तोड़ते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा कि मायावती का वजूद अब समाप्त हो रहा है, कांशीराम जी ने जो सपना देखा था, उस सपने को मायावती चूर-चूर कर रही हैं और वह आज टिकटों की बेच रही हैं।
- इसके साथ ही दयाशंकर सिंह की एक अन्य टिप्पणी इतनी आपत्तिजनक है, जिसे यहां लिखा नहीं जा सकता।
- दरअसल प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद मंगलवार को दयाशंकर सिंह मऊ पहुंचे थे।
- मऊ में पार्टी कार्य़ालय पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
- इस बीच कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पहले मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया उसके बाद आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली।
- बसपा में नेताओं की मची भगदड़ के सवाल का जवाब देते हुए दया शंकर सिंह ने कहा, स्वामी प्रसाद मौर्या, आर.के. चौधरी और जुगल किशोर जैसे नेता बसपा छोड़कर जा रहे हैं।
- दयाशंकर सिंह ने कहा ये लोग कांशीराम के साथ जुड़े थे।
- अब यही लोग मायावती पर आरोप लगा रहे हैं कि पैसे के लिए वह टिकट बेंच रही हैं।
- उन्होने कहा कि मायावती पहले एक उम्मीदवार को टिकट बेंचती है वहीं, कोई दूसरा उससे अधिक पैसे देता है तो पहले वाले का टिकट काट कर दूसरे को दे देती हैं।
सपा को बताया गुंडों की पार्टीः
- अपने इन शब्दों के बीच दया शंकर ने सपा सरकार पर हमला करते हुए बोले की यह पार्टी गुंडो की पार्टी है।
- मायावती पर आपत्तिपूर्ण टिप्पणी करने के बाद उन्होने प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव और दुर्गा प्रसाद यादव को गुंडा बताया।
- उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों से बात करना गुंडों से बात करने जैसा है।
- पूरी पार्टी गुंड़ो से भरी पड़ है, अगर पार्टी से इन गुंडों को निकाल दिया जाए तो पार्टी खत्म हो जाएगी।