[nextpage title=”news” ]
यूपी विधान परिषद उपचुनावों की घोषणा आज चुनाव आयोग ने कर दी गई थी. चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख की घोषणा के साथ गिनती की घोषणा भी कर दी है. अब एमएलसी चुनाव को लेकर जंग तेज होती दिखाई दे रही है. वहीँ बता दे कि भाजपा के इन पांच मंत्रियों को 19 सितम्बर से पहले किसी सदन का सदस्य बनना होगा. लेकिन इससे पहले BJP (bjp yogi government) से एक रणनीतिक चूक हुई है जिसके वजह बीजेपी के इस मंत्री का इस्तीफा लेने के अलावा अब कोई विकल्प नहीं बचा है.
अगले पेज पर ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
किसका कटेगा टिकट (bjp yogi government):
- बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, सरोजनी अग्रवाल और अशोक बाजपेयी का स्थान रिक्त है.
- जिसके लिए MLC सीटों पर उपचुनाव की EC ने घोषणा की है.
- इसके लिए 29 को अधिसूचना जारी होगी.
- बुक्कल नवाब फ़िलहाल भाजपा में है लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में विधान परिषद में गए थे.
- जबकि अशोक बाजपेई ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था.
- वहीँ सरोजनी अग्रवाल ने विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया था.
- यशवंत ने भी विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया था.
- इन 4 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है.
- 5 सितम्बर नामांकन की अंतिम तिथि होगी.
- 6 सितम्बर को उम्मीदवारों के आवेदन की स्क्रूटनी होगी.
कौन बनेगा एमएलसी:
- दिनेश शर्मा विधान परिषद में नेता बनाये गए हैं.
- अत: उनको लेकर स्थिति साफ होती दिखाई दे रही है.
- सीएम योगी के भी एमएलसी के रास्ते सदन में जाने की सुगबुगाहट है.
- केशव मौर्या को लेकर अटकलें थी कि वो केंद्र में जा सकते हैं.
- लेकिन उन्होंने इन ख़बरों का खंडन किया था.
- अब मोहसिन रजा और स्वतंत्र देव सिंह में से एक को ही एमएलसी की दावेदारी मिल सकती है.
- ऐसे में जिसका टिकट कटेगा उसे पार्टी संगठन में कोई पद दे सकती है.
- तमाम अटकलों के बावजूद पार्टी की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है.
BJP से हुई चूक:
- बता दें कि भाजपा (bjp yogi government) अपने पांच मंत्रियों को सदन में एडजस्ट कराने के लिए दांव-पेंच खेल रही थी.
- वहीँ बीते दिन सपा एमएलसी यशवंत सिंह और बुक्कल नवाब सहित बसपा एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह ने इस्तीफा दिया था.
- आपको बता दें कि बुक्कल नवाब की सदस्यता 6 जुलाई 2022 को ख़त्म हो रही है.
- वहीँ ठाकुर जयवीर सिंह का कार्यकाल 5 मई 2018 को ख़त्म हो रहा है.
- बता दें कि इसके साथ ही सपा से जीते अब बसपा के सदस्य अम्बिका चौधरी ने भी इस्तीफा दिया है.
- वहीँ भाजपा को 5 सीटें ही अपने मंत्रियों को सदन में जाने के लिए चाहिए थी.
- लेकिन चुनाव की अधिसूचना सिर्फ 4 सीटों पर ही जारी हुई थी.
- यहां पर BJP से रणनीति चूक हुई है.
ये भी पढ़ें, देखें वीडियो और जानें, क्यों हो रहे रेल हादसे
[/nextpage]