कालाबाजारी किया जा रहा राशन पकड़ा गया
- रायबरेली – कालाबाजरी किया जा रहा राशन पकड़ा, विभागीय अधिकारी मामला दबाने में जुटे |
- सेमरी चौकी क्षेत्र में पकड़ा गया 31 बोरी राशन।
- प्रदेश में भले ही होगी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही हो मगर जिले स्तर पर भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि अधिकारियों के रवैया के चलते गरीबों के लिए आने वाला सरकारी राशन कालाबाजारी करके भेज दिया जा रहा है |
- इतना ही नहीं जानकारी होने के बावजूद भी जिम्मेदार कोई भी कड़ा कदम नहीं उठाते जिसके चलते लगातार ऐसे मामले प्रकाश में आते रहते हैं |
जिम्मेदार कार्यवाही के मूड में नहीं
- रायबरेली जिले के सेमरी चौकी अंतर्गत ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए जा रहा राशन पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस में 31 बोरी राशन को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी |
- जिले स्तर के अधिकारियों ने मामले में कोई भी ठोस कदम उठाने की अब तक जहमत नहीं उठाई |
- मामले की जांच करने के लिए उप जिलाधिकारी का आदेश पर पहुंची क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक कौमुदी पाल की माने तो राशन पकड़े जाने की सूचना के बाद मुझे भेजा गया है जो भी संभव होगा अवश्य कार्रवाई की जाएगी।
कड़ी कार्यवाही न होने से अक्सर होते मामले
- बड़ा सवाल यह है कि जब सरकार भ्रष्टाचार पर गंभीर रुख अख्तियार करते हुए अधिकारियों के निलंबन जैसे कड़े कदम उठा रही है तो रंगे हाथों कालाबाजारी के लिए जा रहे |
- राशन पकड़े जाने के कई मामले सामने आने के बावजूद जिले के अधिकारी उस पर कोई त्वरित कार्रवाई नहीं करते और कार्रवाई के नाम पर कागजी खानापूर्ति कर के मामले को ठंडे बस्ते में डाल कर शासन की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]