वाराणसी में निर्माणाधीन पुल का एक बड़ा हिस्सा गिरने के बाद हुए भीषण हादसे के बाद आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर वाराणसी हादसे के बहाने पीएम मोदी के काशी कोरिडोर का मुद्दा उठाते हुए हमलावर हुए.
3 मंदिर तोड़ कर फ्लाईओवर बनाने से हुआ हादसा: राज बब्बर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर आज वाराणसी फ्लाई ओवर हादसे में घायलों को देखने पहुंचे जिसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया.
राज बब्बर ने कहा कि हमें पता चला है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले सभी काम पूरा कराने की जल्दी में हैं। इसी कारण काम को काफी तेजी से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमको तो यह भी पता चला है कि इस फ्लाईओवर को बनाने के कारण तीन मंदिरों को तोड़ा गया है। लोगों का मानना है कि हो सकता है कि इसी कारण से कल इसके दो बीम जमीन पर आ गए।
पीएम मोदी पर साधा निशाना:
इसके अलावा राज बब्बर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, कि देश के किसी भी हिस्से में कोई भी दुर्घटना होने पर वहां का क्षेत्रीय सांसद जरूर पहुंचता है। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उनकी ओर से किसी भी केंद्रीय मंत्री का न पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने यह भी मांग की कि इस तरह के जीतने भी काम है जिसमे सुरक्षा के प्रबंध नहीं है, उन्हें तत्काल बंद करवा दिए जाये.
मृतकों की जान की कीमत लगाई 5 लाख: राज बब्बर
उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच होनी चाहिए कि किन क्षेत्रीय मंत्रियों के दबाव में मानकों की अनदेखी कर तेजी से निर्माण हो रहा था, इसकी भी जांच होनी चाहिए। राज बब्बर ने कहा मृतकों को पांच लाख का मुआवजा नाइंसाफी है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में विधायक खरीदने के लिए करोड़ो रुपये दिए जा रहे है पर जनता की जान की कीमत बस 5 लाख लगाई गयी है. उन्होंने मांग की कि इनके परिजनों को कम से कम 50-50 लाख रुपया मिलना चाहिए। इसी तरह से घायलों को 20-20 लाख रुपया मिलना चाहिए।