उन्होंने कर्नाटक चुनाव में भाजपा के आला मंत्रियों के दौरे से तुलना करते हुए कहा कि कर्नाटक में लगभग आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री रवाना किए गए हैं, लेकिन वाराणसी में एक भी नहीं आया है। लगता है कर्नाटक के जश्न में काशी की कराहती जनता की आवाज गुम होकर रह गई है।

सम्बन्धित मंत्री को हटाने की मांग की:

उन्होंने आरोप लगाते हुए मांग की, कि सिर्फ 4 अधिकारियों को पद से हटा कर सरकार पल्ला झाड़ने कि बजाए जिम्मेदार मंत्री का इस्तीफा ले.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण और प्रदेश राजकीय निर्माण निगम का जिम्मा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के हाथ में है.