Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

60 करोड़ की लागत से बनाये गए ब्रिज में आई दरार, रुकवाया गया आवागमन

60 करोड़ की लागत से बनाये गए ब्रिज में आई दरार, रुकवाया गया आवागमन

जरवलरोड थाना क्षेत्र के कुड़वा ग्राम के निकट लखनऊ-बहराइच मार्ग पर पीएनसी कंपनी द्वारा लगभग 60 करोड़ की लागत से बनाये गए ब्रिज में रविवार को अचानक दरार आ गयी।  निर्माण पूरा होने के बाद 28 अगस्त 2018 में पीएनसी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में ब्रिज पर आवागमन चालू कर दिया गया था।  1400 मीटर लंबे ब्रिज का निर्माण दो वर्ष पूर्व शुरू किया गया था।  रेलवे लाइन के निकट ब्रिज का पैनल टूटने से गिट्टी व मिट्टी भरभराकर नीचे गिरने लगी। इसकी सूचना मिलते ही रविवार को भोर एसडीएम पंकज कुमार ने मौके पर पहुंचकर आवागमन रोक दिया। जिससे ब्रिज पर जाम लग गया। अब सभी वाहनों को पुराने रास्ते जरवलरोड तिराहे होकर निकाला जा रहा है।

60 करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण

जरवलरोड थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव के निकट लखनऊ – बहराइच मार्ग पर पीएनसी कंपनी ने लगभग 60 करोड़ की लागत से एक किलोमीटर लम्बे ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था। दो वर्षों तक चले निर्माण के बाद 4 माह पूर्व 28 अगस्त में पीएनसी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में औपचारिक पूजन के बाद ब्रिज पर आवागमन चालू कर दिया गया। ब्रिज चालू होने से बहराइच रुपईडीहा व नानपारा आने जाने वाले वाहनों को काफी राहत मिली है।

एसडीएम ने ब्रिज पर रुकवाया आवागमन

रविवार को सुबह ब्रिज के बीचों-बीच रेलवे लाइन के निकट अचानक ब्रिज के नीचे मिट्टी व गिट्टी को रोकने वाला सीमेंटेड पैनल टूट कर नीचे गिर गया। पैनल टूटने से ब्रिज के अंदर भरी मिट्टी व गिट्टी भरभरा कर नीचे गिरने लगी, जिससे ब्रिज में हल्की दरार पड़ गई। ब्रिज के निकट झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी हंड्रेड डायल को दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने ब्रिज पर आवागमन रुकवा दिया।

बहराइच- लखनऊ-बहराइच NH 28C हाइवे पर बना ओवरब्रिज दरका।
ओवर ब्रिज का मलबा गिरने से हो सकता था बड़ा हादसा।
घटिया सामग्री से पुल बने होने की आशंका।
ओवर ब्रिज की 6 कंक्रीट प्लेट पिलर के साकर प्लेटों से खिसकी।
ओवरब्रिज के पिलर में भरा कंक्रीट का मलबा भरभरा कर गिरा।
मलबा गिरने के बाद ओवरब्रिज पर रोका गया वाहनों का आवागमन।
4 माह पहले जरवल इलाके में शुरू हुआ था फ्लाईओवर पर आवागमन।
दरके पुल ने खोली बड़े भ्रष्टाचार की पोल।
मामले की जांच के लिये मौके पर बुलाई गई टेक्निकल टीम।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

चॉपर पर चढ़ते हुए अरुण जेटली का फिसला हाथ ,गिरकर हुए बेहोश!

Mohammad Zahid
8 years ago

हाथी वाली पार्टी मुसीबत में है, हिसाब देना पड़ रहा है- सीएम अखिलेश

Divyang Dixit
8 years ago

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान- यूपी मे 15 साल मे जिन लोगो ने काम नही किया वो हमारी सरकार 1 साल मे किया, द्वाबा मे मक्के के प्रमाणित बीज बोने के बाद भी फसल मे दाने नही निकलने के प्रश्न पर बताया कि मक्के की खेती को हम प्रमोट कर रहे है, उसके लिये हम अच्छे बीज का प्रबन्ध कर रहै है, संकर मक्के को लगाने के लिये किसानो को 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान देंगे, अखिलेश यादव का आरोप है कि एटीएम के पैसे बीजेपी वाले निकालकर लोक सभा चुनाव मे खर्च करेंगे, इस पर बताया कि ये तकनीकी अखिलेश जी के पास ही है कि जनता का पैसा वो कैसे निकाल लिया करते थे, कैसे वो लोग सिंचाई परियोजनाओ के पैसे को वो लोग खा गये, गरीबो और किसानो को मिलने वाले सब्सीडी को कैसे खा गये ये अखिलेश यादव ही बेहतर तरीके से बता सकते है, भारतीय जनता पार्टी के पास उतना समय नही है इन सबके लिये, किसानो के आत्महत्या के सवाल पर भडकते हुये बोला कि आप मुझे बताईये कि प्रदेश मे किस जगह आत्महत्या किया है किसान, एनसीआरबी के रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुये कहा कि बलिया मे किस जगह आत्महत्या किया है किसान बताईये ?, ये बात यूपीए के जमाने मे होती थी महाराष्ट्र मे जो मौत होती थी सपा के जमाने मे बुन्देलखण्ड मे जो मौत होती थी उसका सहारा मत लिजिये, हमारी सरकार पहली बार 195 रुपये प्रति कुन्तल गेहूं का रेट दे रही है, पहली बार दलहनी फसलो की भी खरीदारी की व्यवस्था की गयी है, जो 50 सालो के भीतर कांग्रेस के लोगो ने नही किया वो हम कर रहे है, 5 बार पिता व पुत्र मुलायम सिंह व अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री रहे जो किसानो को अपना हिमायती कहते रहे उन्होने जो काम नही किया वो काम हम लोगो ने 1 साल के भीतर कर दिया, पहली बार हमारी सरकार 3 दिनो के भीतर किसानो के खाते मे पैसा भेजने की व्यवस्था किया है, मोदी जी की प्रतावित चीन यात्रा पर बताया ये 2 देशो का राष्ट्रीय मामला है भारत सरकार और चीन सरकार अपने-अपने एजेंडे तय करती है वो विषय राज्य सरकार का नही है और ऐसे संवेदनशील विषय पर जो उससे सम्बन्धित है वही उस पर विचार रखेंगे ।इस पर मै कुछ नही कहेंगे, मन की बात मे पीएम ने कहां है कि हमने फसलो की आमदनी को दूना करने का फैसला किया है, किसानो की बार-बार मांग होती रही कि स्वामीनाथन कमेटी के रिपोर्ट को लागू किया जाय लेकिन, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को कांग्रेस दबा करके बैठी रही।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version