Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बहराइच: भाजपा ने बृजेश पांडे को फिर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया

Brijesh Pandey Re-elected as Bahraich BJP District President

Brijesh Pandey Re-elected as Bahraich BJP District President

भाजपा का बड़ा फैसला: बृजेश पांडे बने बहराइच जिलाध्यक्ष

बहराइच। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहराइच जिले के नए जिलाध्यक्ष [ Bahraich BJP District President ] के रूप में बृजेश पांडे के नाम की घोषणा की है। रविवार को माधवरेती इलाके स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर चुनाव अधिकारी नरेन्द्र सिंह और पर्यवेक्षक लक्ष्मण आचार्य ने इसकी घोषणा की। बृजेश पांडे को दोबारा जिलाध्यक्ष बनाया गया है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़ेंः  उत्तर प्रदेश भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा

बृजेश पांडे का राजनीतिक सफर [ Bahraich BJP District President ]

बृजेश पांडे भाजपा के एक युवा और ऊर्जावान नेता हैं। उन्होंने पिछले कार्यकाल में जिले में पार्टी के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उनकी युवा कार्यकर्ताओं में मजबूत पकड़ है और वरिष्ठ नेताओं से उनके अच्छे संबंध हैं। उनके नए जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और जश्न मनाया।

चयन प्रक्रिया [ Bahraich BJP District President ]

जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 12 से अधिक नेताओं ने दावेदारी पेश की थी। इनमें बृजेश पांडे, भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, अजीत सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य शामिल थे। बृजेश पांडे के पक्ष में कई महत्वपूर्ण कारक रहे। उनकी युवा कार्यकर्ताओं में मजबूत पकड़ और पार्टी के प्रति निष्ठा ने प्रदेश नेतृत्व का भरोसा जीता।

अंतिम चयन

प्रदेश नेतृत्व ने बृजेश पांडे के नाम पर मुहर लगाई। रविवार को माधवरेती इलाके स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर चुनाव अधिकारी नरेन्द्र सिंह और पर्यवेक्षक लक्ष्मण आचार्य ने इसकी घोषणा की। उनके नाम की घोषणा होते ही मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़ेंः   यूपी बीजेपी की नई टीम में पांच महिला जिलाध्यक्ष

कार्यकर्ताओं ने किया उत्साहपूर्ण स्वागत

बृजेश पांडे के नए जिलाध्यक्ष [ Bahraich BJP District President ] बनाए जाने पर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल छा गया। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और आतिशबाजी की। इस मौके पर भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, अजीत सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर बधाई दी।

भाजपा ने बहराइच में बृजेश पांडे को फिर से जिलाध्यक्ष [ Bahraich BJP District President ] नियुक्त करके एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाया है। उनके नेतृत्व में पार्टी बहराइच में अपनी स्थिति मजबूत करेगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है। बृजेश पांडे के अनुभव और संगठनात्मक कौशल को देखते हुए यह माना जा रहा है कि वे भाजपा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

Related posts

पूर्व सीएम अखिलेश यादव नहीं बनायेंगे होटल, करायेंगे घर की मरम्मत

Shashank
7 years ago

एक ही थानाक्षेत्र में दो जगह अलग-अलग लटकती मिली लाश, बंद कमरे में पंखे के कुंडे पर गमछे से लटकती मिली विवाहिता की लाश, दूसरा गांव में घर के बगल अमरूद के पेड़ पर साड़ी से लटकती मिली छात्र की लाश, दोनों मौतों का कारण अज्ञात पर पुलिस बता रही आत्महत्या, थाना धानेपुर के बड़कागाँव विशम्भरपुर और दत्तनगर माफी गांव में मिली हैं लाशें, पुलिस ने लाशों के पंचनामा कर भेजा पोस्टमार्टम हेतु।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मध्यप्रदेशः बसपा और गोंगपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने में जुटी सपा

Shashank
7 years ago
Exit mobile version