उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत यूपी चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को एक झटका लगा है।
डॉ० अखिलेश दास गुप्ता कांग्रेस में शामिल:
- यूपी चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है।
- जिसके तहत बहुजन समाज पार्टी को एक बार फिर झटका लगा है।
- बसपा नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ० अखिलेश दास गुप्ता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
- डॉ० अखिलेश दास गुप्ता को यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
- सदस्यता कार्यक्रम कांग्रेस के मुख्यालय पर किया गया था।
घर वापसी हुई:
- पूर्व केंद्रीय मंत्री और बसपा नेता डॉ० अखिलेश दास गुप्ता मंगलवार 31 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
- इस दौरान पूर्व बसपा नेता ने कहा कि, उन्हें अपने घर वापसी की बेहद ख़ुशी है।
- डॉ० अखिलेश दास गुप्ता ने आगे कहा कि, सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के सहयोग से घर वापसी का सहयोग मिला है।
कांग्रेस सपा के साथ गठबंधन में लड़ रही है चुनाव:
- डॉ० अखिलेश दास गुप्ता मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
- वहीँ कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ रही है।