आज बसपा सुप्रीमों मायावती लखनऊ के मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल में बड़ी रैली का आयोजन कर रहीं हैं। मायावती यहां रैली को संबोधित करेंगी। अलमबाग स्थित कांशीराम स्मारक स्थल में मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बसपा अपने नेता को श्रद्धाजंली अर्पित करेगी। मायावती ने इस रैली में भारी भीड़ जुटाने के निर्देश दिये थें। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा के 5000 कार्यकर्ताओं को रैली में लाने के निर्देश दिये हैं। इतने बड़े आयोजन को देखते हुए शहर में यातायात का डायवर्जन किया गया है और रैली स्थल के आस-पास पार्किंग की व्यवस्था भी की गयी है।
यहां रहेगा डायवर्जनः
- कानपुर/हरदोई रोड से आने वाला सामान्य यातायात बाराबिरवा चैराहे से गीतापल्ली, मा0काशीराम स्मारक स्थल (ईको गार्डेन) बगला बाजार की ओर नही आ सकेगा।
- बंगला बाजार नहर पुल चैराहे से सामान्य यातायात मा0काशीराम स्मारक स्थल (ईको गार्डेन), पकरी पुल, बाराबिरवा चैराहे की ओर नही जा सकेगा।
- चारबाग, के.के.सी. आने वाला सामान्य यातायात कुंवर जगदीश चैराहे से जेल हाउस बगला बाजार की ओर नही जा सकेगा।
- गोमतीनगर/हजरतगंज की ओर से अमौसी/कानपुर रोड की ओर जाने वाला सामान्य यातायात कुवंर जगदीश, बगला बाजार ईको गार्डेन की ओर नही जा सकेगा।
- फतेहअली तालाब से चारबाग पीछे रेलवे स्टेशन का यातायात बाधित रहेगा।
- इसके साथ ही कोई भी रोडवेज की बस आज चारबाग तक नही आ सकेगी।
- फतेहअली तालाब चैराहे से सामान्य यातायात जेल हाउस, बगला बाजार की ओर नही जा सकेगा।
- रायबरेली रोड से आने वाला सामान्य यातायात तेलीबाग नहर पुल चैराहे से बगलाबाजार पुल की ओर नही आ सकेगा।
वीडियो: मायावती की रैली में उमड़ी भीड़ का सच!
इधर से जाएं:
- कानपुर/हरदोई रोड से आने वाले वाहन बौद्वबिहार (बदनाम लडडू) मार्ग या आलमबाग चैराहा, टेढी पुलिया आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- बंगला बाजार से आने वाल ट्रैफिक पुल पारकर बौद्वबिहार मार्ग या अशियाना, पिकेडली होकर अपने गंतव्य को जायेगा।
- चारबाग के.के.सी से जेल रोड जाने वाला ट्रैफिक फतेहअली तलाब, आलमबाग या छप्पन चैराहा तेलीबाग होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।
- गोमतीनगर/हजरतगंज से कानपुर की तरफ जाने वाला यातायात करियप्पा चैराहा से तेलीबाग, शहीद पथ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- फतेहअली तालाब से चारबाग जाने वाला यातायात कुंवर जगदीश, लोको चैराहा, के.के.सी. रविन्द्रालय होकर अपने गंतत्य को आ जा सकेगा।
- चारबाग आने वाली रोडवेज बसे तेलीबाग, पालिटेक्निक चैराहा,बाराबिरवा (बदनाम लडडू) से वापस अपने गंतव्य तक जायेंगी।
- फतेहअली तालाब से जेल रोड जाने वाले वाहरन आलमबाग या कुंवर जगदीश होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।
- रायबरेली रोड से आने वाले वाहन तेलीबाग बाजार, गन्ना अनुसंधान, छप्पन चैराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
पार्किग व्यवस्था:-
- वीआईपी/छोटे वाहनों की पार्किग कांशीराम स्मारक के अन्दर पी-1 में पार्क होगे।
- हरदोई/सीतापुर से आने वाली बसें बाराबिरवा चैराहा से दाहिने पिकेडली पावर हाउस चैराहा होते हुए स्मृति उपवन पी-2 में पार्क होगी।
- कानपुर रोड से आने वाली बसे पिकेडली तिराहे से दाहिने पावर हाउस चैराहा होते हुए स्मृति उपवन के पीछे पार्क होगी।
- फैजाबाद रोड/सुल्तानपुर रोड/रायबरेली रोड से आने वाली बस निकट शहीद पथ बृन्दावन योजना पक्की पार्किग पी-4 में पार्क होगी।