उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीख बेहद नजदीक आ चुकी है। 11 फरवरी को पहले चरण के मतदात पड़ते ही उत्तर प्रदेश के सात चरणों में होने वाले चुनाव का शंखनाद हो जाएगा। राजनीतिक दलों चुनावी दंगल में एक-दूसरे पर हमलावर हो गई है। सभी दलों दूसरे पर लगातार आरोपों की बौछार कर रहे हैं। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमों ने बीजेपी और सपा-कांग्रेस पर हमला किया।
बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज के लिए बीजेपी भी उतनी ही कसूरवार है, जितनी की सपा।
- उन्होंने कहा कि पीएम जनता से सिर्फ झूठे वादे करते आएं हैं।
- पीएम मोदी ने देश की जनता से 15 लाख देने का झूठा वादा किया।
- कालाधन वापसी के नाम पर जनता के साथ छलावा किया गया।
- उन्हें इस झूठ के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।
- मायावती ने कहा कि केंद्र लोकपाल पर चुप्पी साध लेती है,
- इससे साफ पता चलता है कि दाल में कुछ काला है।
बीजेपी गरीब विरोधी
- मायावती ने कहा कि बीजेपी गरीबों की विरोधी है।
- साथ ही यह केवल बाबुओं और राजनेताओं को धमकाते हैं।
- लेकिन पूंजीपतियों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।
- इससे इनकी मंशा का साफ पता चलता है।
यूपी में जंगलराज
- मायावती ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर हमला किया।
- उन्होंने बदहाल कानून व्यवस्था के लिए सपा का आड़ें हाथ लिया।
- मायावती ने गुंडाराज के लिए बीजेपी को भी कसूरवार ठहराया।