उत्तर चुनाव के दौरान राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है। इस दौरान राजनीतिक दलों ने हमलावर रूप अपना लिया है। वहीं बीजेपी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बड़ा चेहरा बना रही है। इसी क्रम में पीएम मोदी भी प्रदेश में जनसभा संबोधन के दौरन विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उनके संबोधन में इस्तेमाल हो रही भाषा और आरोपों के खिलाफ बसपा ने अपना विरोध दर्ज कराया है।
पीएम नरेंद्र मोदी पर मायावती का हमला
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मोदी लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी निचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं।
- वह लगातार बीजेपी की रैलियों में असभ्य भाषा का इस्तेमाल कर रहे है,
- मायावती ने कहा कि उन्होंने राजनीति का स्तर बेहद गिरा दिया है।
- यह उन्हें शोभा नहीं देता है।
- मायावती ने कहा कि उनके इसी व्यवहार के चलते उन्हें दिल्ली, बिहार व पश्चिम बंगाल हार का समाना कर पड़ा।
- ऐसा ही चलता रहा तो यूपी में भी उनकी शर्मनाक हार होनी तय है।
- मायावती ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से 90 प्रतिशत ईमानदार जनता परेशान हुई।
- पीएम मोदी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर भी राजनीति करने पर उतारू है।
- उनके नाम का इस्तेमाल बीजेपी वोट की राजनीति के लिए कर रही है।
- उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, वह मेरठ और अलीगढ़ में पानी पी-पी कर विरोधियों को कोसा,
- लेकिन उनकों व बीजेपी को समाजविरोधी नीतियों के लिए आम जनता इससे ज्यादा कोस रही हैं।