योगी सरकार के आने के बाद सभी घोटालेबाजों, भू माफियाओं ,खनन माफियों और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ जांच कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान सपा नेता मजहर अली खां उर्फ बुक्कल नवाब और फैसल नवाब की अवैध इमारतों के मामला में भी 9 मई को सुनवाई होनी है. ये सुनवाई अवैध इमारतों को गिराने के मामले में की जाएगी.
हुसैनाबाद में हैं बुक्कल नवाब की अवैध इमारतें-
- सपा नेता बुक्कल नवाब और फैसल नवाब की अवैध इमारतों को गिराने के मामले में 9 मई को सुनवाई होनी है.
- फिलहाल इस मामले में संयुक्त सचिव ने बुक्कल नवाब को 4 दिन की मोहलत दी है.
- बता दें की पुराने लखनऊ स्थित हुसैनाबाद इलाके में बुक्कल नवाब की तीन अवैध इमारतें मौजूद हैं.
- एलडीए पहले ही बुकाल नवाब की एक इमारत को सीज़ कर चूका है.
- इस दौरान राजधानी की अन्य अवैध इमारतों को लेकर भी LDA के तेवर सख्त नज़र आ रहे हैं.
- संयुक्त सचिव के आदेश के बाद राजधानी की कई अवैध इमारतें गिराई जाएँगी.
- जिसमें चरन होटल का अवैध निर्माण ,शारदा नगर आवासीय इंटर कॉलेज गिराया जायेगा.
- यही नहीं राजधानी लखनऊ की 19 अन्य इमारतों को भी ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है.
- जिसके बाद जल्द ही इन इमारतों को गिरा दिया जाएगा.