विपक्ष शुरु से ही बीजेपी सरकार को मीडिया का विरोधी बताता आ रहा है. योगी सरकार के कुछ मंत्रियों के इशारे पर आज सीनियर पत्रकारों के साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया गया. इस दौरान आला अधिकारी पत्रकारों की हो रही इस बेइज्जती को देखते और हंसते रहे. इस घटना पर विधानसभा स्पीकर (hriday narayan dikshit) ने बयान दिया है. उन्होंने पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
विधानसभा सभा अध्यक्ष का बयान:
- विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों के साथ घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
- उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ घटना पर खेद व्यक्त करते हैं.
- उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सम्मान की पूरी रक्षा की जाएगी
- विधानसभा स्पीकर ने कहा कि पत्रकार हमारे अभिन्न अंग हैं.
पत्रकारों को बेइज्जत करते हाथों से छीनी थी थाली-
- पत्रकार सरकार की बात लोगों तक पहुँचाने में भले ही अपना खून पसीना बहा देते हो.
- लेकिन यूपी की योगी सरकार है कि पत्रकार के साथ अमानवीय व्यवहार करने से भी परहेज़ नही कर रही.
- इसकी बानगी आज उत्तर प्रदेश की विधानसभा में दिखाई दी थी.
- जहाँ आधा दर्जन सीनियर महिला एवं पुरुष पत्रकारों के साथ योगी सरकार के कुछ मंत्रियों के इशारे पर अब तक का सबसे बुरा बर्ताव किया गया.
- बर्ताव भी ऐसा जिससे इंसानियत तक शर्मसार हो जाए.
- बता दें कि यूपी विधानसभा में कुछ मंत्रियों के इशारे पर पत्रकारों के साथ बुरा बर्ताव किया गया.