इलाहाबाद हाईकोर्ट के बुलंदशहर गैंगरेप मामले को स्वतः संज्ञान लेने और कल ही मामले की सीबीआई जांच के आदेश के बाद अब इस प्रकरण में नाबालिग पीड़िता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। बुलंदशहर में 29 जुलाई की रात हाईवे पर मां-बेटी के साथ गैंगरेप रेप का मामला शनिवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट में नाबालिग पीड़िता ने याचिका दाखिल कर पांच मांगे रखी है।
पीड़िता ने रखी पांच मांगेः
- नाबालिग पीड़िता ने अपनी याचिका में कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
- पीड़िता ने अपनी याचिका में कैबिनेट मंत्री आजम खान के साथ ही सभी दोषी पुलिस कर्मियों पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
- पीड़िता ने कहा कि उसका परिवार नोएडा में रहता है, इसलिए पूरे केस को दिल्ली स्थानंतरित कर दिया जाए।
- इसके साथ ही पीड़िता ने कहा कि मामले की पूरी जांच कोर्ट की निगरानी में की जाए।
- वही, याचिका में नाबालिग पीड़िता ने अपनी पढ़ाई, सुरक्षा और पुर्नवास की समुचित व्यवस्था करने की भी गुहार लगाई है।
- मालूम हो कि इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कल ही सीबीआई जांच के आदेश दिये थें।