गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले के स्याना थाना क्षेत्र के चिंगरावठी गांव में 3 दिसंबर को गोकशी की सूचना पर जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान चिंगरावटी गांव में काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन और ग्रामीण एकत्र हो गए। गुस्साए लोगों ने चिंगरावटी चौराहे को जाम कर दिया और पुलिस चौकी में खड़े वाहनों में आग लगा दी थी।
बुलन्दशहर हिंसा प्रकरण : चार और आरोपियों ने किया कोर्ट में सरेंडर, एक को किया पुलिस ने गिरफ्तार।
1.हरेन्द्र पुत्र सुखपाल सिंह निवासी ग्राम महाव थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर (हाजिर)।
2. टिंकू उर्फ भूपेश पुत्र अशोक कुमार निवासी उपरोक्त (हाजिर)।
3. गुड्डू पुत्र ब्रहम सिंह निवासी उपरोक्त (हाजिर)।
4. छोटे उर्फ अविनाश पुत्र सतीश चन्द निवासी ग्राम चिंगरावटी थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर (हाजिर)।
5. अजय देवला पुत्र राजेन्द्र नट निवासी ग्राम चिंगरावटी थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर (गिरफ्तार )।
बुलंदशहर स्याना में हुई हिंसा के के बाद गोकशी के आरोप में आरोपी बनाकर 4 लोगों को जेल भेजने मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही हुई उजागर।
- बुलंदशहर के स्याना में हुई गौकशी के आरोप में पहले जेल भेजे गए 4 आरोपी जांच में निकले निर्दोष।
- जल्दबाजी में पुलिस ने भेजे दिए थे जेल।
- बुलन्दशहर के एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने स्वीकारी गलती।
- 5 दिसंबर को जेल भेजे गए साजिद, सरफुद्दीन, बन्ने खा व आसिफ को अब पुलिस 169 की कार्यवाही कर जेल से निकलने में है जुटी।
- एसआईटी की निष्पक्ष जांच के बाद गोकशी के तीन सही आरोपियों हुई पूछताछ के बाद हुआ खुलासा।
- स्याना में गोकशी की वारदात के बाद ही हुई थी हिंसा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]