Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कटे-फटे नए नोटों को लेकर व्यापारियों ने दिया बैंक के सामने धरना

जब देश में नोटबंदी हुई थी तब व्यापियों के एक तबके में आक्रोश था. ये तबका पुराने नोट बंद किये जाने को लेकर आक्रोशित था. मगर कानपुर में अब एक मामला सामने आया है जहाँ व्यापारी नए नोट को लेकर बैंक के बाहर धरने पर बैठ गए है. व्यापरियों का आरोप है कि फटे हुए नए नोट बैंक स्वीकार नहीं कर रहे जिस वजह से उनको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.  

क्या है पूरा मामला:

मामला कानपुर का है जहाँ दो हजार और पांच सौ  कटे फटे नोट बैंको से न बदले जाने  से परेशान सैकड़ो व्यापारी आज रिजर्व बैंक पहुंचे और पहले बैंक का घेराव किया फिर गेट पर ही धरने पर बैठ गए। जिससे रिजर्व बैंक में आवाजाही बंद हो गयी। व्यापारियों ने नए नोटों की गुणवत्ता खराब होने का भी आरोप लगाया.

हल्की क्वालिटी के है नए नोट:

धरने पर बैठे ब्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा ने बताया की जिस तरह से पहले अचानक से 500 व 1000 की नोटों की बन्दी की गयी फिर नए नोट बिल्कुल हल्की क्वालिटी में लोगो को दिए गए. इसका खामियाजा यह है की यह नोट अब फट रहे है और इन कटे फटे 500 और 2000 के नोटों को कोई भी बैंक लेना नहीं चाहती.

वहीँ आरबीआई भी कोई गाइड लाइन जारी नहीं कर रही जिससे ब्यापारी बुरी तरह से परेशान है.आज व्यापारी काफी संख्या में इकट्ठे हुए और भारतीय रिजर्व बैंक पहुंचे. व्यापारियों ने पहले गेट के बहार नारेबाजी की बाद में गेट पर ही धरने पर बैठ गए थे.

व्यापारियों का कहना है कि यदि अभी भी इन नोटों को लेकर उनकी समस्या का हल नहीं निकाला गया तो व्यापारी संगठन इस मुद्दे पर आन्दोलन करेगा.

अन्य ख़बरें:

बुलंदशहर: शराबी सिपाही के पिटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

पुलिस ने की अवैध स्वाधार गृह पर छापेमारी, 13 महिलायें और 9 बच्चे मिले

भाजपा जिला अध्यक्ष पर लगा महिला को धमकाने का आरोप

दलित संगठनों के भारत बंद के ऐलान के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी

Related posts

लंबी समय से बीमारी से जूझ रहे सपा नेता ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

Shashank
6 years ago

यूपी पीसीएस –2015 के रिजल्ट में पूर्व डीजीपी के बेटे ने किया टॉप, प्रतियोगियों ने जताई नाराजगी!

Org Desk
9 years ago

तेज रफ्तार अनितंत्रित ट्रक ने बाइक सवारो को रौंदा, बाइक सवार पुत्र की में फंसकर हुई मौत, पिता गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए घायल पिता को सीएचसी बांगरमऊ में करवाया गया भर्ती, उन्नाव से हरदोई वापस जाते समय हुआ हादसा, कोतवाली बांगरमऊ के दुल्लापुरवा गांव के पास की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version