अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के (school children admitted) अवसर पर पीएम मोदी, मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने हजारों लोगों के साथ लखनऊ में योग किया. इस दौरान लखनऊ में हजारों की सख्या में स्कूली बच्चों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया था.
बारिश भीगने से बच्चों की तबियत बिगड़ी:
- बारिश में पीएम मोदी के साथ जब लोगों ने योग किया तो उन्हें काफी आनंद की अनुभूति हुई.
- इस दौरान झमाझम हुई बारिश के चलते करीब 100 से अधिक बच्चे बारिश में भीग गए.
- इससे उनकी तबियत बिगड़ गई। बच्चों की तबियत बिगड़ी देख वहां हड़कंप मच गया.
- आनन-फानन में बच्चों को एम्बुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल और लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया.
वीडियो: योग करते समय भीगे 120 बच्चे पहुंचे अस्पताल!
गोपाल टंडन ने कहा,बच्चों की है फ़िक्र:
- योग कार्यक्रम के दौरान बीमार बच्चों को लेकर गोपाल टंडन का बयान आया है.
उन्होंने कहा कि बच्चों के इलाज की पूरी चिंता की जा रही है.
बच्चों को तुरंत अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गयी थी.
डाक्टरों को उपचार के विशेष निर्देश दिये गये हैं. - बारिश में भीगने से बच्चे बीमार पड़ गए हैं.
- चिंता की कोई बात नहीं और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.