चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश चुनाव की तारीख घोषित करते ही आदर्श आचार संहिता लगा थी। लेकिन लगातार इसके उल्लघंन के रोजना मामले सामने आ रहे है। इसमें बीजेपी के नेता सबसे आगे है। बीजेपी नेता संगीत सोम के बाद अब बीजेपी के एक अन्य विधायक के खिलाफ आदर्श संहिता उल्लघंन का केस दर्ज हुआ है।
प्रत्याशी घोषित होने की खुशी में तोड़ी आचार संहिता
- मुजफ्फरनगर, सदर विधानसभा सीट से विधायक व 2017 चुनाव के लिए प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज हुआ है।
- बीजेपी के इस विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
- यह केस सिटी मजिस्ट्रेट मौ. नईम की तहरीर पर दर्ज किया गया है।
- कपिल देव अग्रवाल पर कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च करने का आरोप है।
- दरअसल, बीजेपी ने सोमवार को आगामी यूपी चुनाव के लिए 149 प्रत्याशियों की घोषणा की थी।
- इस लिस्ट में कपिल देव अग्रवाल का नाम भी वर्तमान सीट से प्रत्याशी के रूप में घोषित हुआ।
- जिसके बाद कपिल देव अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ शिव चौक पर पहुंचे।
- यहां उन्होंने समर्थकों के साथ पैदल मार्च किया।
- जिला प्रशासन के मुताबिक समर्थकों के साथ पैदल मार्च करना जुलूस की श्रेणी में आता है।
- ऐसे में इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया।
- इसके बाद नगर कोतवाली में विधायक कपिल देव अग्रवाल और उसके 25 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।