Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीबीआई ने विक्रम कोठारी सहित पत्नी व बेटे को किया गिरफ्तार

यूपी में पांच हजार करोड़ का बैंकिंग घोटाला

यूपी में पांच हजार करोड़ का बैंकिंग घोटाला

विक्रम कोठारी के मामले में एक नई जानकारी सामने आ रही है। जिसमें विक्रम कोठारी के पत्नी व बेटे को सीबीआई ने सह आरोपी के रूप में गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने कोठारी के बेटे को सह आरोपी बनाने के बाद अपने साथ नई दिल्ली ले जा रही है। बता दें कि कोठारी पर 3695 करोड़ रूपये का घोटाला करने का आरोप है। कोठारी रोटोमैक नाम की कम्पनी चलाता है जो घाटे में आ जाने से सात बैंक सकते में आ गए हैं। कोठारी पर बैंकों ने एनपीए की कार्रवाई की है। जिसमें कोठारी की कम्पनी को डिफाल्टर घोषित किया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की तड़के सुबह विक्रम कोठारी के तिलक नगर स्थित कोठी पर केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने छापा मारा। इस दौरान सीबीआई ने विक्रम कोठारी सहित पत्नी साधना कोठारी और बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दूसरी टीम ने माल रोड सिटी सेंटर स्थित रोटोमैक ग्लोबल के मुख्यालय पर धावा बोला। वहीं तीसरी टीम ने शाम को पनकी स्थित रोटोमैक फैक्ट्री पर छापा मारा। रोटोमैक ग्लोबल कम्पनी को सात बैंकों का 3695 करोड़ का ब्याज सहित लोन बकाया है। इस मामले में सीबीआई ने रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमेटेड के निदेशकों विक्रम कोठारी सहित पत्नी साधना व राहुल एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

घोटालेबाज विक्रम कोठारी और गौतम अडानी के बीच है खास रिश्ता

किस बैंक ने कितने दिए लोन

विभिन्न बैंकों ने विक्रम कोठारी को 5 हजार करोड़ का लोन दिया था। जिसमें सबसे ज्यादा लोन 14 सौ करोड़ रूपया है, जिसे इण्डियन ओवरसीज बैंक ने दिया है। तो वहीं दूसरे नम्बर पर सबसे अधिक लोन देने के मामले में बैंक आॅफ इण्डिया अव्वल है जिसने 1395 करोड़ रूपये कोठारी की कम्पनी को लोन दिए है। तो वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने 600 करोड़, यूनियन बैंक ने 485 करोड़ एवं इलाहाबाद बैंक 352 करोड़ रूपये का भारी भरकम लोन दिया था।

कोठरी की संपत्तियों को किया गया था नीलाम

बता दें कि बैंकों ने कर्ज वापस पाने के लिए उन संपत्तियों को बेच रहे हैं, जिन्हें बंधक रखकर लोन दिया गया था। इलाहाबाद बैंक ने सर्वोदय नगर स्थित इंद्रधनुष अपार्टमेंट का फ्लैट, माल रोड स्थित कोठी और बिठूर स्थित फार्म हाउस को नीलाम करने की घोषणा की थी। जिसके बाद तीनों संपत्तियों की कुल कीमत 17 करोड़ रुपए रखी गई थी। बोली 17 करोड़ रूपये से शुरुआत होनी थी लेकिन नोटबंदी की वजह से बोली ज्यादा ऊंची नहीं लग पाई। मोटी राशि दिखाने पर आयकर विभाग के झंझट के डर से संपत्तियों की बोली बड़ी नहीं लगा सकें। ऐसे में मजबूरन बैंक को न्यूनतम रेट पर संपत्तियों को बेचना पड़ा।

 

लोन लेकर भागने की फिराक में कोठारी के उपर एनपीए की कार्रवाई

Related posts

एक तरफा प्यार में प्रेमी बना रहा शादी का दबाव, दे रहा गोली मारने की धमकी

Vishesh Tiwari
7 years ago

2019 चुनावों में गठबंधन पर सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने किया बड़ा खुलासा

Shashank
7 years ago

बहराइच की तरफ से आ रही कार निर्माणाधीन पुल में घुसी, दो लोगो की दर्दनाक मौत, मृतक में एक महिला एक पुरुष शामिल, कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से वाहन और शव को निकाला बाहर, बलरामपुर जिले के तुलसीपुर के निवासी है दोनो मृतक, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम, इकौना थाना क्षेत्र के भगवानपुर बनकट के पास की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version