सपा के पूर्व गायत्री प्रजापति (gayatri prajapati ) के करीबियों पर सीबीआई की नजरें बराबर बनी हुई हैं. शुक्रवार को भी उनके करीबियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सीबीआई की दिल्ली स्थित शाखा ने पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के तीन करीबियों समेत नौ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया. साथ ही उनके 10 ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी ली.
गायत्री के करीबियों पर कसा शिकंजा:
- इसमें शामली के तत्कालीन सहायक भू-गर्भ वैज्ञानिक भी शामिल हैं.
- सीबीआई ने लखनऊ, अलीगढ़ व बागपत के ठिकानों पर छापेमारी की.
- इसके अलावा नई दिल्ली, भिवानी, सोनीपत व पानीपत समेत 10 स्थानों पर छापा मारा.
- यहाँ से अवैध खनन से संबंधित कुछ कागजात एवं वस्तुएं बरामद की हैं.
- उनमें शामली के तत्कालीन सहायक भू-गर्भ वैज्ञानिक डॉ. अदल सिंह के अलावा आमिर सिद्दीकी, भी शामिल है.
- ठेकेदार जय प्रकाश पांडेय, विकास वर्मा, अमरेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू सिंह, सतीश कुमार, संदीप राठी, मंगल सेन वर्मा व रमेश कुमार गहलयान का नाम है.
गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुक़दमा:
- सीबीआई ने इन अभियुक्तों समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है.
- धारा 120बी, 379, 384, 420 व 511 के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 13(1)(डी) के तहत मुकदमा दर्ज कर रखा है.
- इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से 28 जुलाई 2016 को पारित आदेश के अनुपालन में ये मामला दर्ज किया गया.
- अभियुक्तों में शामिल विकास वर्मा और अमरेन्द्र सिंह उर्फ पिन्टू सिंह को तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का करीबी माना जाता है.
- दोनों पूर्व मंत्री के विरुद्ध दर्ज गैंगरेप के मुकदमे में भी अभियुक्त हैं.
- पूर्व मंत्री के साथ इन दोनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
- पूर्व मंत्री गैंगरेप के उसी मुकदमे में अभी भी जेल में हैं.
- इस बीच अवैध खनन में दोनों करीबियों को अभियुक्त बनाए जाने से पूर्व मंत्री भी सीबीआई के ‘रडार पर आ गए हैं.
- दोनों से पूछताछ में पूर्व मंत्री की भूमिका का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.