उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 11 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में मुख्य विकास अधिकारियों की बैठक(CDO meeting) बुलाई थी, जिसके तहत राजधानी लखनऊ स्थित योजना भवन में बैठक का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने CDO की बैठक की अध्यक्षता की थी। बैठक में सूबे के विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य विकास अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए।
योगी आदित्यनाथ की CDO समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण बातें(CDO meeting):
हर गाँव को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना(CDO meeting):
- ऋण में बिचौलियों के दखल को रोकें।
- प्रधानमंत्री सड़क योजना में कई सालों से पैसा नही आया।
- हर गाँव को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना है।
- बुनियादी सुविधाएं गाँव मे हो, रोज़गार हो तो पलायन रुके।
- शासकीय कार्य समय पर मानक के साथ पूरा नही करते तो भ्रष्टाचार और आपराधिक कृत्य कर रहे हैं।
- पानी की टंकी अगर इस्तेमाल से पहले भरभराकर गिर जाती है तो ऐसे में सख्त कार्रवाई की आवश्यकता।
- न्याय पंचायत, पंचायत स्तर पर बैठक हों, जनता की बीच जाएं।
1625 गावों में काम की जरुरत(CDO meeting):
- शासन की योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाएं।
- अधिकारी ठोस योजनाओं को लेकर चलें।
- 1625 गावों की सूची बनाई है जो विकास से वंचित हैं, वहाँ काम की ज़रूरत।
- इन 1625 गांवों पर फोकस करें , एक साल के अंदर इन गांवों में कोई ना कोई योजना ज़रूर पहुंचे।
- जनपदों के शहीदों, कारगिल शहीदों के गावों की सूची बनाकर उन गावों को शहीद गांव घोषित कर मुख्यमार्ग को गौरव पथ घोषित कर उन पर शहीद द्वार बनाएं।
- इससे राष्ट्रभक्ति, सेना के प्रति सम्मान बढ़ेगा।
- फील्ड में अधिक से अधिक समय गुज़ारें अधिकारी।
- स्वयं सेवी समूह बनाने पर ज़ोर दें, अभियान चलाएं।