Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हरियाली तीज के पावन पर्व पर बृज के राजा कहे जाने वाले बांके विहारी मंदिर पर भी धूम |

हरियाली तीज के पावन पर्व पर बृज के राजा कहे जाने वाले बांके विहारी मंदिर पर भी धूम |

हरियाली तीज के पावन पर्व पर बृज के राजा कहे जाने वाले बांके विहारी मंदिर पर भी धूम।

मथुरा-

आज देश भर में मनाई जा रही हरियाली तीज के पावन पर्व पर बृज के राजा कहे जाने वाले बांके विहारी मंदिर पर भी धूम धाम से हरियाली तीज पर्व मनाया जा रहा है हरियाली तीज का उत्सव जिसमें भगवान् बांके बिहारी जी को सोने और चाँदी के हिंडोले मे बैठा कर भक्तों द्वारा झुलाया जा रहा है बांके विहारी जी के मदिर में ये प्रथा पिछले डेढ सौ बर्षों से चली आ रही है यहाँ पर हरियाली तीज के पर्व पर वर्ष भर में सिर्फ आज के दिन ही भगवान् जी को बाहर लाया जाता है और फिर भगवान् अपने भक्तों को अपनी सखियों के साथ हिंडोलों में विराज मान होकर दर्शन देते हैं आज के दिन यहाँ पर पूरे देश और विदेश से हजारों लाखों भक्त अपने ईस्ट देव के इस अलोकिक दर्शन कर अपनी हर मनोकामना को पूर्ण कर पाते है सवा मन सोने के झूलों में विराजमान नन्द के लाल साक्षात द्वापर युग के कृष्ण कन्हैया लगते है बांके बिहारी के मंदिर में हर तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है जिसमें फूलों और पत्तों से मन्दिर को सजाया गया है बांके बिहारी के मंदिर में हजारों लाखों की सख्या में आये भक्त भगवान् की जय जय कार करते है और ऐसा लगता है की सभी भक्त स्वर्ग में अपने भगवान् के साथ झूले का आनंद उठा रहे है वहीं कुछ भक्त ऐसे भी होते है जो कि आज के दिन हरे बस्त्र पहनकर आते है जिससे वो भी भगवान् के रंग में रंगे नज़र आते हैं इस पर्व की कई दिन पहले से तैयारिया शुरू की जाती है वहीं सुरक्षा को देखते हुए मंदिर में हर तरफ पुलिस और पीएससी भी तैनात की जाती है वहीं सीसीटीवी कैमरों के द्वारा भी सभी जगह प़र नज़र रखी जा रही है और कई ज़ोन की पुलिस फ़ोर्स को यहाँ प़र तैनात किया जाता है इसके साथ यहाँ पर आने और जाने के रास्ते भी अलग कर दिए गए है|

Report – Jay

Related posts

आज से दो दिन के लखनऊ दौरे पर PM मोदी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Shivani Awasthi
6 years ago

सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म की लगातार डीजीपी मुख्यालय स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है

Desk
3 years ago

सड़क हादसे में घायल राहगीर की मौत,हाई-वे पर हुआ हंगामा जाम में फंसी एंबुलेंस।

Desk
2 years ago
Exit mobile version