लखनऊ मेट्रो सेवा के तहत सभी स्टेशन अब CCTV कैमरे की जद में होंगे. मेट्रो स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर कैमरे की नजर रहेगी. वहीँ अकेले चारबाग स्टेशन पर ही 65 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.कैमरों पर कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी व अधिकारी इनपर नजर रखेंगे.
छठी भी पहुंची लखनऊ:
- इस मेट्रो को लखनऊ भेजने से पहले इसके सभी औपचारिक ट्रायल को जांच लिया गया था.
- जल्द ही इस छठी मेट्रो रेल का गतिशील ट्रायल किया जायेगा.
- इस मेट्रो कोच को 64 पहियों वाले एक विशेष ट्रेलर पर लोड करने के साथ ही इसे 180 टन की क्रेन की मदद से 40 टन के वजन वाली इन कारों को अनलोड किया जाता है.
- 10 घंटे के लोड अनलोड के कार्य विशेष टीम की निगरानी में किया गया है.
- बता दें कि अभी तक लखनऊ मेट्रो कारपोरेशन ने पांच मेट्रो रेल प्राप्त कर ली है. जिनका ट्रायल चल रहा हैं.
एमडी ने चारबाग से सिंगार नगर तक का किया निरीक्षण
- नार्थ साउथ काॅरिडोर के सबसे बड़े आवागमन वाला चारबाग मेट्रो से निरीक्षण की शुरूआत हुई .
- प्रवेश द्वार के ग्राउंड फ्लोर पर लगे मशीनों के साथ ही यात्रियों से जुड़े ग्राहक सेवा केंद्र को देखा.
- यहां से कोई भी यात्री यात्रा से संबधित जानकारी प्राप्त कर सकेगा.
चारबाग स्टेशन पर फ्री वाई-फाई
- वहीं दूसरी तरफ एल0एम0आर0सी ने मेट्रो यूर्जस के लिए चारबाग स्टेशन पर फ्री वाई-फाई कनिक्विटी उपलब्ध करायी है.
- ये मशीन प्रवेश द्वार पर लगी है.
- जिसके पास गो स्मार्ट मेट्रो कार्ड होगे वो कार्डधारक इस मशीन पर कार्ड स्वैप कर मोबाइल व लैपटाॅप पर फ्री इंटरनेट का प्रयोग मेट्रो परिसर के अंदर कर सकेगें.
- और अन्य मेट्रो स्टेशनों पर इस प्रक्रिया को लगाने का कार्य भी किया जा रहा है.
- इसके साथ एल0एम0आर0सी ने सभी मेट्रो स्टेशन्स पर एक खास तरीके का पानी मशीन लगाया गया है.
- जिसमें सामान्य व्यक्ति के साथ दिव्यांग जन भी इस उपयोग बहुत ही आसानी से कर सकेगें.
- हर स्टेशन पर 47 इंच के एलईडी स्क्रिन भी लगाए गए.