उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के 231 चरखारी के ग्राम महाराजपुरा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है।
- ग्रामीणों का कहना है उनके गांव के आसपास में बिजली, पानी, सड़क, अस्पताल और शिक्षा के लिए कोई प्रबंध नहीं हैं।
- इसलिए ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार कर दिया।
- मतदान के बहिष्कार की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें वोट करने के लिए मनाने लगे।
- वोटिंग के बहिष्कार के चलते सुबह 11 बजे तक वोटिंग शुरू नहीं हो सकी।
महोबा: 231 चरखारी के ग्राम महाराजपुरा में अभी तक नहीं शुरू हुई वोटिंग, ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार! #UPElection2017 pic.twitter.com/LBaz68wFr0
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 23, 2017
#जालौन उरई विधानसभा के बूथ नंबर 162 पर सुबह 9.30 बजे तक नहीं पड़ा एक भी वोट, ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार!
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 23, 2017
#ललितपुर महरौनी विधानसभा में गाँव देनपुरा,मुड़िया,अरजुन खिरिया, गुडाबुजुर्ग ,परोल के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार !
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 23, 2017
#कौशांबी चायल विधान सभा के चरवा खुर्द बूथ 203, 204 में वोटिंग मशीनें खराब होने के कारण सुबह 09:00 बजे तक नहीं हुआ मतदान!
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 23, 2017
#रायबरेली : 281,282,283 बूथ लोदीपुर उत्तरावां, विधान सभा सरेनी में स्थानीय विवाद के कारण मतदान बाधित।
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 23, 2017
12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान
- उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान हो रहा है। मतदाता लाइनों में लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।
#रायबरेली ऊंचाहार विधान सभा के सराय हरदो बूथ संख्या 184,185 व नवाबगंज बूथ संख्या 123 पर ईवीएम हुआ खराब!
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 23, 2017
- चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक के मतदान प्रतिशत की अगर बात करें तो प्रतिशत 10.20 मतदान हो चुका है।
- मतदान में वोटर बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
#फतेहपुर खागा विधानसभा के खखरेडू कसबे के बूथ सं. 216 पर भीड़ एकत्र होने से पुलिस ने चलाये डंडे!
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 23, 2017
- मतदान शाम 5:00 बजे तक किया जा सकेगा।
- भले ही शुरूआती दौड़ में मतदान का प्रतिशत कम हुआ हो लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता जायेगा वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ेगा।
सुरक्षा व्यवस्था भी है कड़ी
- बता दें यूपी के विस चुनाव में चौथे चरण का मतदान गुरुवार सुबह से ही शुरू हो गया है। इसके लिए प्रशासन भी कमर कसे हुए है।
- इस बार दिवियांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा गया है।
- इस बार एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की सहायता ली गई है।
- यह छात्र जो बुर्जग हैं उनको ई-रिक्शा के द्वारा बूथ स्थल तक पहुचाएंगे।
- खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी को कोई परेशानी हो तो उनका कैशलेस उपचार करने में सहायता प्रदान करें।
- मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये हैं।
- अभी तक हुए मतदान में शांति व्यवस्था कायम है।