Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चित्रकूट: बरहा गांव के समीप बना विशाल चेकडैम वर्षों से फूटा, व्यर्थ में बह रहा पानी

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के पाठा क्षेत्र के निहीं ग्राम पंचायत के बरहा गांव के समीप बना विशाल चेकडैम वर्षों से फूटा हुआ है जिसमें से व्यर्थ में लगातार पानी बह रहा है। संबंधित क्षेत्र के कई छोटे-बड़े जलाशय फूटे होने से प्रतिवर्ष व्यर्थ में बहुत सारा पानी बह जाता है।

ग्रामीणों ने क्या कहा :

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण के चलते बरसाती पानी के तेज बहाव से चेकडैम फूटा है। अब तक गोबरहाई नदी के पानी से कई जलाशय लबालब होते और कई बड़े जल श्रोतों के मिलने से गोबरहाई नदी का निर्माण होता। इस चेकडैम से सैकड़ों बीघे जमीन की सिंचाई होती थी लेकिन किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने के बजाय निर्थक पानी बह रहा है। जलाशय फूटने से सैकड़ों बीघे किसानों की जमीन असिंचित रह जाती है जिससे किसान चिंतित हैं।

किसानों ने सुनाई पीड़ा :

परेशान किसानों का कहना है कि दो वर्षों से खेतों की सिंचाई नहीं हो सकी है। उनका आरोप है कि जनप्रतिनिधि भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। खेतीपाती व पशुपालन से आजीविका चलने वाले और सूखे की मार झेल रहे किसानों ने अपनी पीड़ा सुनाई। जलाशय फूटे होने से गर्मी के मौसम में जंगली जानवर व पालतू मवेशी प्यासे भटकते हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

अलीगढ़ में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद मथुरा प्रशासन आया हरकत में

Desk
3 years ago

आईजी जोन की पहल लाई रंग, परवान चढ़ रहा है “ऑपरेशन-मिलन”!

Rupesh Rawat
8 years ago

चैम्पियन ट्रॉफी टूर्नामेंट में आजमगढ़ व् राबर्ट्सगंज के बीच खेला गया, आजमगढ़ ने 228 का स्कोर बनाया, जवाब में रावर्टर्सगंज ने 173 रन ही बना सकी, मुख्य अतिथि सादर विधायक भूपेश चौबे, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह, उपस्थित रहे, खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया, विजेता को 31,000, उपविजेता को 21,000, 6 जनवरी से हाइडिल मैदान में हो रहा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version