प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 21 जून को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी आज राजधानी लखनऊ में आयोजित दो अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. पीएम के लखनऊ आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए है. इस दौरान पीएम मोदी के दौरे से पहले आज लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर GRP,RPF द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में DIG और SP रेलवे भी शामिल हुए. साथ ही डॉगस्क्वॉयड ने चारबाग स्टेशन की तलाशी ली.
छावनी में तब्दील एअरपोर्ट
- पीएम के लखनऊ आगमन पर आलम यह कि अभी से पूरा एअरपोर्ट परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
- एअरपोर्ट आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए सीआईएसएफ जवानो की संख्या बढ़ा दी गई.
- जो सुबह से ही यहां सभी वाहनों की गहनता से जांच कर रहे हैं.
- वहीं चप्पे-चप्पे पर मौजूद पुलिस भी आने जाने वालों पर नजर रखे हुए है.
- सीपीएमएफ और पीएसी की टुकड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
- एयरपोर्ट पर आने जाने वाले हर शख्स पर सुरक्षाबलों की नजर है.
- पीएम मोदी एयरपोर्ट से CDRI और फिर AKTU जायेंगे.
- मौसम पर भी नजर रखी जा रही है.
- पीएम मोदी को हेलीकॉप्टर से CDRI जाना है.
- लेकिन मौसम ख़राब होने पर सड़क मार्ग से पीएम के जाने की संभावना है.