राजधानी में मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के मद्देनजर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय की ओर से विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सीएमओ की टीम ने एसएसपी कार्यालय सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया। उन्हें एसएसपी कार्यालय में गंदगी मिली। साथ ही, वहां जमे पानी में लार्वा भी पाये गए। इस बाबत सीएमओ की ओर से एसएसपी को नोटिस जारी की गई। साथ ही, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
ये भी पढ़ें : रेफरल के खेल में उखड़ रहीं नवजातों की साँसे
पिछले साल पुलिसकर्मी भी हो गए थे बीमार
- दरअसल, सघन वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम द्वितीय चक्र के तीसरे दिन भी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय की टीम ने विभिन्न कार्यालयों आदि का दौरा किया।
- इसके चलते बुधवार को सीएमओ की टीम एसएसपी कार्यालय पहुंची।
- यहां कई जगह पानी का जमाव, कूड़ा व गंदगी फैली दिखायी दी।
- यहां जमे पानी की जांच की गई तो उसमें लार्वा भी पाये गए।
- जिसके चलते एसएसपी को सीएमओ की ओर से नोटिस जारी की गई।
- उनसे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया।
- जब बीते वर्ष गंदगी के चलते बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी डेंगू व स्वाइन लू की चपेट में आए थे।
- दो सब इंस्पेक्टरों को डेंगू ने अपनी गिरफ्त में ले लिया था।
- एसओ, विभूति खंड सत्येन्द्र राय बीते वर्ष डेंगू की चपेट में आने से अस्पताल पहुंच गए थे।
- बावजूद इसके आज भी विभिन्न थानों में गंदगी आम बात है।
लिंब सेंटर में भी मिला लार्वा
- केजीएमयू के लिंब सेंटर में जमे पानी का सैंपल लिया तो वहां भी लार्वा मिला।
- इससे यह साबित हो गया कि जहां रोगी उपचार के लिए आते हैं।
- वहा खुद ही बीमारी के चपेट के इंतजाम मौजूद हैं।
- इसके चलते उन्हें भी सीएमओ की ओर से निर्देश दिये गए।
- इसके अतिरिक्त, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद व इंदिरानगर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र के छात्रावास में भी खूब गंदगी मिल।
- यहां छत में फैले टूटे कूलर सहित कई वस्तुओं में पानी का जमाव मिला और उसमें लार्वा पाये गए।
- चिकित्साधिकारियों ने बताया कि यही लार्वा आगे चलकर मच्छर का रूप लेंगे जो बीमारी का कारण बनेंगे। लिहाजा इन्हें नोटिस दी गई।
41 मुहल्लों में किया गया लार्वारोधी रसायन का छिडक़ाव
- मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के चलते बुधवार को चार वार्डों के 41 मोहल्ले में लार्वारोधी रसायन का छिडक़ाव किया गया।
- टीम में सीएमओ, जिला मलेरिया अधिकारी, वरिष्ठ कीट वैज्ञानिक व सहायक मलेरिया अधिकारियों ने मौजूद थे।
- इन्होनें इंदिरानगर के विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों कूलर, गमले व पानी की टंकियों का निरीक्षण किया।
- इनमें से 20 स्थानों पर मच्छर जनित स्थितियां पायी गईं।
- एसएचआई इंदिरा नगर टे्रनिंग इंस्टीट्यूट, एसएचआई इंदिरा नगर इंस्टीट्यूट फार हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदिरा नगर, ईरम गल्र्स डिग्री कॉलेज, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, विकास भवन व बिग बाजार इंदिरा नगर को नोटिस दी गई।
- गोमती नगर के लोहिया अस्पताल, किसान मंडी भवन, पिकप बिल्डिंग में भी गंदगी पायी गई।