उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में वन विभाग द्वारा आयोजित किये गए अखिल भारतीय कवि सम्मलेन में समाजवादी पार्टी के मंत्रियों की उपस्थिति में बाल मजदूरी करवाई गई। कार्यक्रम में बच्चों से जमकर काम कराया गया, लेकिन वहां मौजूद किसी भी मंत्री या अधिकारी ने बालश्रम के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाई।
- फैजाबाद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित हुए इस कवि सम्मलेन के कार्यक्रम में सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद, वन राज्य मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन और वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव उपस्थित थे।
- मंत्रियों के अलावा कार्यक्रम में प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग संजीव सरन के अलावा और भी कई बड़े अधिकारी उपस्थिति थे।
- इस कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक ओपी सिंह की तरफ से करवाया गया था।
- कार्यक्रम में बच्चों को वेटर बनाकर काम कराया गया।
- बच्चों से कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों की खातिदारी करवाई गई।
- कार्यक्रम में नेताओं के सामने ही बच्चे लोगों को पानी पिलाते रहे, लेकिन किसी भी नेता भी सामने हो रहे बालश्रम के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
वन विभाग के कार्यक्रम में हुई यह घटना बहुत ही शर्मनाक है। कार्यक्रम में बनाये गए इस वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि किस तरह बच्चे लोगों की तीमारदारी में लगे हुए हैं।