उत्तर प्रदेश में वैसे तो बहुत से अवैध काम होते हैं परंतु इन अवैध कामों में अगर बचपन उलझा हो तो माथे पर शिकन आना लाज़मी है।
अवैध रूप से बन रहे पटाखे :
- दिवाली के नजदीक आते ही पूरे देश में पटाखों को बनाने का कार्य शुरू हो जाता है।
- जहाँ एक ओर यह काम वैध तरीके से किया जाता है वही दूसरी ओर इसका अवैध तरीका भी अपनाया जाता है।
- बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के मेरठ के मवाना क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखे बनाये जा रहे हैं।
- परंतु सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस धंधे में मासूम बच्चों को भी काम पर लगाया गया है।
- दरअसल दिवाली से पहले यहां के गांव के कई घरों में पटाखे और बम बनाने का काम हो रहा है।
- इतना ही नहीं लोग मासूम बच्चों से भी बारूद भरवाकर पटाखे बनवा रहे हैं।
- मवाना इलाके से ऐसी तस्वीरें मिली हैं जो सोचने को मजबूर कर रही हैं।
- इन तस्वीरों में मासूम बच्चे सुतली बम के साथ अन्य सभी बारूद से सामान बना रहे हैं।
- ऐसे में एक छोटी सी भी भूल इन बच्चों को ही नहीं पूरे घर को निगल सकती है।
- बता दें कि इससे पूर्व भी मवाना क्षेत्र, गांव सटला में इस तरह की अवैध बम फैक्ट्री में धमाका हुआ था।
- जिसमें एक ही परिवार के कई लोगों की जान चली गई थी।
- इसके साथ ही पड़ोसियों की जान पर बन आई थी।
- परंतु इसके बावजूद आज भी इस क्षेत्र में इस तरह की फैक्ट्री फल-फूल रही है।
- एसडीएम मवाना अरविन्द कुमार ने फायर ऑफिसर्स के साथ मिलकर मवाना में छापे मारी की।
- इस छापेमारी में लाखों के पटाखे और बारूद बरामद हुआ है।
- हालांकि बताया जा रहा है कि मौके से सभी आरोपी फरार हो गए।
- इस बीच एसडीएम ने पुलिस के लेट पहुंचने पर उनको जमकर फटकार।
- वही लोगों का आरोप है कि पुलिस की शह से ही क्षेत्र में ये काम चलता है।