भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की चोरी हुई शहनाईयां मंगलवार 10 जनवरी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से बरामद कर ली गयी हैं।
पोते ने ही चुरायी थी शहनाईयां:
- अभी हाल ही में कुछ समय पहले भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की चोरी हुई शहनाईयां बरामद कर ली गयी हैं।
- वाराणसी STF ने उस्ताद बिस्मिलाह खां के पोते से ही शहनाईयां बरामद कर ली हैं।
- उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पोते ने ही शहनाईयां चुराईं थी।
कुल पांच शहनाई हुई थी चोरी:
- उस्ताद बिस्मिलाह खां के घर से कुल 5 शहनाई चोरी हुई थी।
- भारत रत्न स्वर्गीय उस्ताद बिस्स्मिल्ला खां अपनी सभी शहनाईयों को हमेशा अपने पास ही रखा करते थे।
- इसके पहले साल 2009, 2014 में भी उनकी शहनाईयां चोरी होने की खबर आ चुकी है।
- बेटे काजिम हुसैन ने बताया कि छोरी हुई 5 शहनाईयों में से 4 चांदी की और 1 लकड़ी की थी।
- यह सभी शहनाईयां उस्ताद को कपिल सिब्बल, लालू प्रसाद, पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और शैलेश भगत द्वारा मिली थी।
- स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही इसकी जांच के लिए क्राईम ब्रांच को लगा दिया गया था।
- काजिम हुसैन ने बताया था कि वे चोरी की रात घर बंद कर परिवार संग दूसरे घर पर गए हुए थे।
- जब वे सुबह वापिस अपने घर आये तो घर का दरवाजा टूटा था और शहनाईयां गायब थी।