राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपितों के पास से तमंचे और कारतूस के अलावा चोरी की 13 गाड़ियां भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
यह है घटनाक्रम
- प्रभारी निरीक्षक चिनहट प्रदीप कुमार यादव ने बताया चेकिंग के दौरान मटियारी चौराहे से तीन अलग-अलग मोटर साइकिलों पर सवार तीन व्यक्ति देवा रोड की तरफ से बड़ी रफ्तार से आते हुये दिखाई दिये।
- जिन्हें रुकने का इशारा किया गया, तो अचानक सभी पुलिस की घेरा बन्दी देखकर एकाएक ब्रेक लेकर पीछे मोड़कर भागने लगे।
- भागते समय हड़बड़ाहट मे आपस में ही लड़खड़ाकर सभी गिरे तो पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
- पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम मो. शमीम उर्फ राजू निवासी हिदायतपुर सिपाह थाना बड्डूपुर बाराबंकी,
- अलीहसन उर्फ पिन्टू निवासी गौरिया तकिया महमूदाबाद सीतापुर, मोहम्मद सईद निवासी विलासपुर महमूदाबाद बताया।
- पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की 10 मोटर साइकिलें बरामद की हैं।
- इन शातिरों के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं इनके पास से तीन तमंचे कारतूस भी बरामद हुए हैं।