ये डिग्रियां और पढ़ाई सब बेकार हो गई है। अब वार्ड की सिस्टर (hospital lucknow) अस्पताल में कुत्तों और जानवरों को बाहर भगायेंगी। ये लिखित निर्देश जारी होने के बाद जब शुक्रवार को सिविल अस्पताल की वार्ड सिस्टर ने काम बंद कर प्रदर्शन शुरू किया तो अस्पताल प्रशासन के हाथपांव फूल गए।
वीडियो: युवक ने महिला को चप्पल से पीटा
- आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने आदेश बदलकर दूसरा निर्देश जारी कर दिया।
- इसके बाद वार्ड सिस्टर ने प्रदर्शन समाप्त किया।
लखनऊ में हुई मुठभेड़ों पर सुलगते सवाल
क्या है पूरा मामला?
- उत्तर प्रदेश नर्सेस एसोसिएशन और सिविल अस्पताल की अध्यक्ष उमा सिंह ने बताया कि अस्पताल में एक निर्देश जारी कर दिया कि अस्पताल में घूम रहे जानवर वार्ड सिस्टर भगायेंगी।
- ये आदेश मिलते ही अस्पताल की नर्सेस का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
मुठभेड़ के दौरान 15 हजार का इनामी सुनील शर्मा ढेर
- उन्होंने फरीदा बानो, संजय मिश्रा के साथ प्रदर्शन किया और अस्पताल के सीएमएस आशुतोष दुबे से मिली।
- इसके बाद सीएमएस ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ये आदेश गलती से टाइप हो गया था।
- फ़ौरन उन्होंने कार्यालय के आदेश संख्या-मु.चि.आ./2017/ दिनांक 28/30 अगस्त 2017 द्वारा जारी आदेश में त्रुटिवश सभी वार्ड सिस्टर के स्थान पर सुरक्षा गार्ड पढ़ा जाने का निर्देश जारी कर दिया।
- इसके बाद वार्ड सिस्टर ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
- सूत्रों के मुताबिक, ये आदेश सिविल अस्पताल के डॉयरेक्टर हिम्मत सिंह दानू और सीएमएस आशुतोष दुबे की मिलीभगत (hospital lucknow) से जारी किया गया था।