बीते 2 अक्टूबर गांधी जयंती को केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छता की जागरूकता के लिए ‘स्वच्छता ही सेवा'(clean india mission) कार्यक्रम का आयोजन किया था, कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। मंगलवार 10 अक्टूबर को शास्त्री भवन में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत प्रदेश के जनपदों को ODF किये जाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था।
उत्तर प्रदेश को मिला पहला स्थान(clean india mission):
- स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ने एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
- यह कीर्तिमान व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के आधार पर प्रदेश ने बनाया है।
- जहाँ सबसे अधिक लोगों ने व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण करवाया।
- निर्माण में उत्तर प्रदेश में 14,88,948,
- मध्य प्रदेश में 14,36,642 और,
- राजस्थान में 12,42,374 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया।
- उत्तर प्रदेश पहले नंबर, मध्य प्रदेश दूसरे और राजस्थान तीसरे नंबर पर रहे।
- 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक यूपी में 3,52,950 शौचालयों का निर्माण कराकर भी देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
खुले में शौच मुक्त हुए 6 जनपद(clean india mission):
- एक ओर जहाँ उत्तर प्रदेश ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में अपना कीर्तिमान स्थापित किया।
- वहीँ सूबे के 6 जिले भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत खुले में शौच मुक्त हुए।
- जिनमें शामली, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ एवं गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं।
- इसके साथ ही 13,092 गाँव भी कार्यक्रम के दौरान खुले में शौच मुक्त हुए।