उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत शनिवार 25 मार्च को गोरखपुर पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने ‘गोरक्षधाम’ से सूबे की जनता के नाम अपना पहला संबोधन किया था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी रविवार 26 मार्च को भी गोरखपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं मुख्यमंत्री:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी शनिवार से गोरखपुर के दौरे पर हैं।
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ गोरखपुर में बाबा गंभीरनाथ की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।
- गौरतलब है कि, गोरखधाम मंदिर में मुख्यमंत्री योगी ने एक मुख्यमंत्री के तौर पर पूजा-अर्चना की थी।
- साथ ही मंदिर में सीएम की सुरक्षा का भारी इंतजाम किया गया था।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपना पहला संबोधन किया।
- मुख्यमंत्री योगी का रात्रि विश्राम मंदिर प्रांगण में ही हुआ था।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के रविवार को होने वाले कार्यक्रम:
- रविवार 26 मार्च को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के दौरे के कार्यक्रम इस प्रकार हैं।
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सुबह 11 बजे बाबा गंभीरनाथ के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- पुण्यतिथि कार्यक्रम की समाप्ति दोपहर करीब 1 बजे होगी।
- दोपहर 1 बजे से लेकर 3 बजे तक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आरक्षित कार्यक्रम हैं।
- 3 बजे मुख्यमंत्री बेनीगंज बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों से मिलेंगे।
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी 4 बजे जिला प्रभारियों से भी मुलाकात करेंगे।
- इसके बाद 5.30 बजे जीडीए सभागार पहुंच विभागों के मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
- अंत में सीएम आदित्यनाथ योगी गोरखपुर से वापसी कर 7 बजे लखनऊ में वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचेंगे।