उत्तर प्रदेश में भाजपा की रिकॉर्ड तोड़ पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद आदित्यनाथ योगी को मुख्यमंत्री बनाया गया। उनके आक्रामक तेवर से प्रदेश की जनता काफी प्रभावित है वहीं अब विश्वविद्यालयों में भी आदित्यनाथ योगी की डिमांड हैं।
- शहर के प्रतिष्ठित विवि अपने आगामी कार्यक्रमों में सीएम को बुलाने की तैयारी में जुटे हैं।
- जिन विवि से अगले माह के कार्यक्रमों में सीएम को बुलाया गया है इनकी लिस्ट में शकुंतला मिश्रा नैशनल रिहैबिलिटेशन विश्वविद्यालय, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय शामिल हैं।
- हालांकि सीएमओ की तरफ से अभी किसी भी विश्वविद्यालय को कनफर्मेशन नहीं दिया गया है।
- फिर भी यह विवि मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं।
कहां कब है कार्यक्रम?
- अगले माह बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में सबसे पहले 14 अप्रैल को स्थापना दिवस समारोह होने वाला है।
- इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम आदित्यनाथ योगी को बुलाने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।
- विवि के प्रवक्ता गोविंद जी पांडेय ने बताया कि सीएम के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्या और दिनेश शर्मा को भी निमंत्रण भेजा गया है।
- हालांकि अभी किसी का कन्फर्मेशन नहीं आया है।
- लेकिन हम अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं।
- वहीं शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में 27 अप्रैल को दीक्षांत समारोह हो रहा है।
- इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एमएचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर को बुलाया गया है।
- जबकि विशिष्ट तिथि के रूप में सीएम आदित्यनाथ योगी को आमंत्रित किया गया है।
- विवि के प्रवक्ता एपी तिवारी ने बताया कि हमने निमंत्रण भेज दिया है कन्फर्मेशन आते ही घोषणा की जाएगी।
- एलयू सेमिनार के लिए सीएम योगी को मुख्य अतिथि के रूप में बुला रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Baba Saheb Bhimrao Ambedkar University
#CM adityanath yogi
#Convocation
#dr Shakuntala Misra National Rehabilitation University
#Invitation Foundation Day
#Lucknow University
#दीक्षांत समारोह
#निमंत्रण स्थापना दिवस
#बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी
#लखनऊ यूनिवर्सिटी
#शकुंतला मिश्रा नैशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी
#सीएम आदित्यनाथ योगी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.