मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार 1 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को ‘मेट्रो’ का तोहफा देंगे। सीएम अखिलेश द्वारा लखनऊ मेट्रो के उद्घाटन के चलते कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट है ‘लखनऊ मेट्रो’:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार, 1 दिसम्बर को लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।
- जिसके तहत कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपने ड्रीम प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण कर रहे हैं।
- बीते 21 नवम्बर को सीएम अखिलेश यादव ने अपने एक और ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का भी उद्घाटन किया था।
28 नवम्बर को हुआ था प्री-ट्रायल:
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को लखनऊ मेट्रो का लोकार्पण करेंगे।
- सीएम अखिलेश 1 दिसम्बर को लखनऊ मेट्रो के पहले फेज के निर्माण का उद्घाटन करेंगे।
- ये पहला फेज अमौसी एअरपोर्ट से चारबाग तक बनाया गया है।
- बीते 28 नवम्बर को देर रात लखनऊ मेट्रो का प्री-ट्रायल भी हुआ था।
- इस मौके पर लखनऊ मेट्रो के सभी अधिकारी मौजूद रहे थे।
- गौरतलब है कि, लखनऊ मेट्रो के काम को देश के मेट्रोमैन ई. श्रीधरन की देखरेख में किया जा रहा है।
चेन्नई में बने हैं कोच:
- लखनऊ मेट्रो के पहले फेज का काम लगभग पूरा हो चुका है।
- वहीँ लखनऊ मेट्रो के कोच चेन्नई में बनवाए गये हैं।