उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूपी के दौरे पर है। अपने चुनावी प्रचार कार्यक्रम के तहत अधिलेश यादव बुधवार को लखनऊ में दो जनसभाएं संबोधित की। जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा।
बीजेपी से सावधान रहे जनता
- सीएम अखिलेश यादव बुधवार को तीसरे चरण के प्रचार कार्यक्रम में जनसभा संबोधित कर रहे थे।
- उन्होंने लखनऊ जिले के बिजनौर और मलिहाबाद में दो जनसभाएं की।
- इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रहे हैं।
- अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के लोगों से सावधान रहे।
- साथ ही कहा कि पीएम मोदी ने देश के लिए कोई काम नहीं किया।
- उन्होंने सपा सरकार में बने एक्सप्रेस वे पर एक बार चलकर देखें,
- उसके बाद कोई खुद को सपा के लिए वोट करने से रोक नहीं पाएं।
- उन्होंने कहा कि देश में सबसे कम समय में बनने वाले एक्सप्रेस वे में एक है।